राहुल गांधी की बढ़ीं मुश्किलें, बरेली कोर्ट ने तीसरा समन जारी किया….
दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में कांग्रेस के लिए बिगूल फूंक रहे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, बरेली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने राहुल गांधी को तीसरा समन जारी किया है। कोर्ट ने उन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान की गई जाति जनगणना पर की गई टिप्पणियों को लेकर नोटिस भेजा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, याचिकाकर्ता पंकज पाठक ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के बयानों से देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो सकती है, इसलिए इस मामले में न्यायिक हस्तक्षेप जरूरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले यह याचिका एमपी-एमएलए कोर्ट में दायर की गई थी, लेकिन वहां से खारिज होने के बाद याचिकाकर्ता ने इसे जिला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और इस मामले पर संज्ञान लिया।
जानिए, क्या कहा था राहुल गांधी ने?
चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के लिए प्रचार करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया था कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह एक व्यापक वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण कराएगी। उनका कहना था कि यह सर्वेक्षण देश के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को मदद देने के लिए किया जाएगा।
राहुल गांधी ने कहा था कि इस सर्वेक्षण के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि संपत्ति, नौकरियां और कल्याणकारी योजनाएं हर जाति की आबादी के हिसाब से दी जाएं। कांग्रेस नेता ने पार्टी के चुनाव घोषणापत्र को जारी करते हुए तुक्कुगुडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जितनी आबादी, उतना हक।” अब, इस बयान को लेकर बरेली कोर्ट में मामले की सुनवाई हो रही है, और राहुल गांधी को तीसरी बार समन जारी किया गया है।