संविधान सम्मेलन को संबोधित करने पटना पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता शकील अहमद ने बताया कि बिहार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में कांग्रेस के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी आ रहे। इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। पूरे राज्य से कांग्रेसी इस कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल कांग्रेस पटना पहुंच चुके हैं। पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद वह बापू सभागार के लिए निकले हैं।

वह संविधान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। करीब दो घंटे रुकने के बाद वह कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे। यहां पर पहले नवनिर्मित इंदिरा भवन का उद्घाटन कर चाबी सौपेंगे। यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। बिहार प्रदेश कांग्रेस की ओर से इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। राहुल गांधी करीब छह घंटे पटना में रुकेंगे।

कांग्रेस नेता शकील अहमद ने बताया कि बिहार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में कांग्रेस के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी आ रहे। इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। पूरे राज्य से कांग्रेसी इस कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। कांग्रेसी इस कार्यक्रम में नजर आ सकते हैं। वहीं भाजपा के पोस्टर वाले सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी के बिहार दौरान से भाजपा वाले बैखला गए हैं। इसलिए इस तरह की पोस्टर लगा रहे।

Back to top button