सुंदरता के लिए महिला ने उड़ाए करोड़ों, ताबड़तोड़ कराई सर्जरी
इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसी लड़की होगी जो सुंदर नहीं दिखना चाहती होगी. कई महिलाओं को तो सुंदर दिखने की ऐसी सनक हो जाती है कि वो अपने चेहरे और शरीर के बाकी हिस्सों को भी प्लास्टिक सर्जरी से सुधरवाने लगती हैं. पर ब्राजील की एक मॉडल पर सुंदर दिखने की ऐसी सनक सवार थी, कि उसने करोड़ों रुपये उड़ा दिए और ताबड़तोड़ सर्जरी (Woman 8 crore rupees plastic surgery) करवा ली. अब वो अपने आप को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बताती है, मानो कह रही हो- ‘इतनी सुंदर हूं मैं क्या करूं!’
मिलिंद गाबा और परंपरा ठाकुर का गाना, ‘इतनी सुंदर हूं मैं क्या करूं!’ लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है, पर ऐसा लगता है कि ये गाना एक साओ पाउलो की मॉडल पर पूरी तरह फिट बैठ रहा है. वो इसलिए क्योंकि ये मॉडल खुद को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बताती है. पर हैरानी ये है कि ये खूबसूरती उसे अपने पूर्वजों से विरासत में नहीं मिली, बल्कि उसने इसे हासिल करने के लिए 8 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए हैं. इस 35 वर्षीय महिला का नाम जैनायना प्रेजरेस (Janaina Prazeres) है.
महिला ने करवाई करोड़ों की सर्जरी
वो खुद बोलती हैं कि उनके लुक्स नेचुरल नहीं हैं बल्कि उसके लिए उन्होंने कीमत चुकाई है. उन्होंने शरीर पर कई तरह की प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, जिसमें ब्रेस्ट ऑगमेंटेशन से लेकर बट फिलर, बोटॉक्स, ब्यूकल फैट रिमूवल, आदि जैसी सर्जरी शामिल हैं. उन्हें अपनी इस खूबसूरती से मजबूत और सशक्त महसूस होता है. उनकी खूबसूरती के लोग सोशल मीडिया पर दीवाने हैं और उन्हें 7 लाख से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.
फेमस मॉडल बन चुकी हैं जैनायना
उन्होंने कई सर्जिकल और नॉन-सर्जिकल ट्रीटमेंट्स करवाए हैं, जिनमें एक विवादित ट्रीटमेंट, बी-वेनम भी शामिल है. इस ट्रीटमेंट में स्किन के अंदर मधुमक्खि के जहर को डाला जाता है. उन्होंने नीड टू नो वेबसाइट को बताया कि उनकी खूबसूरती काफी निवेश और प्लानिंग का नतीजा है. खूबसूरती सिर्फ जेनटिक्स नहीं होता है. वो प्लेबॉय जैसी मैग्जीन की कवर मॉडल रह चुकी हैं जिसे वो जीवन की बड़ी उपलब्धियों में शामिल करती हैं. हालांकि, उनका कहना है कि वो इतनी खूबसूरत लगने लगी हैं कि लोग उन्हें वस्तु की तरह देखते हैं, इंसान नहीं मानते.