समुद्र में घुसा शख्स, तभी किसी ने खींचा पैर, बचने के लिए लगा छटपटाने

अक्सर लोग बीच पर जब जाते हैं तो वो समुद्र में जाकर नहाने भी लगते हैं. वैसे इसमें कोई हर्ज नहीं है, न ही कोई चिंता की बात है, हालांकि, कई बार समुद्री जीवों से इंसानों का सामना हो जाता है. अगर किसी खतरनाक जीव से सामना हो जाए, तब तो हालत खराब हो जाती है. हाल ही में इटली के एक शख्स समुद्र में नहाने गया, पर तभी किसी ने उसका पैर नीचे खींचा (Man dragged underwater by Octopus), जिसकी वजह से वो पानी के अंदर घुसने लगा. शख्स बचने के लिए छटपटाने लगा, पर फिर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे.

द सन वेबसाइट के अनुसार मिलान के रहने वाले फेडरीको कोला (Federico Cola) हाल ही में सेशल्स में छुट्टियां मनाने गए थे. वो समुद्र में नहाने गए और फिर जब लौटने लगे तो अचानक उनका पैर अंदर की ओर किसी ने खींचा. इस वजह से वो लड़खड़ा गए और पानी में ही गिर गए. वो जान बचाने के लिए फौरन खुद को खड़ा करने लगे. तभी उनकी नजर उस जीव पर गई, जो उन्हें नीचे खींच रहा था.

शख्स के किसी ने खींचे पैर
इंस्टाग्राम पर फेडरीको ने इस वीडियो को 2 जनवरी को पोस्ट किया है, जिसमें वो उस जीव के चंगुल में फंसते नजर आ रहे हैं. वो एक ऑक्टोपस था जिसने अपने एक हाथ से फेडरीको के पैर को खींच लिया था. जब शख्स स्थिर हुआ तो उसने जीव को अपने हाथों में उठा लिया. हैरानी ये है कि उन्होंने जीव को भगाया नहीं, न ही उसे नुकसान पहुंचाया, बल्कि उसे गोद में उठा लिया और कुछ पल के लिए समुद्र से बाहर लेते आए. फिर उन्होंने उसे काफी प्यार किया, अपनी पीठ पर चढ़ने दिया और अंत में उसे पानी में ले जाकर दोबारा छोड़ दिया.

Back to top button