वॉशिंग मशीन में कपड़े धो रही थी महिला, घर से गायब था पति, ढक्कन खोलते ही हैरान रह गए लोग
एक महिला होना आसान नहीं है. घर की सारी जिम्मेदारियां निभाने के बाद भी महिला के काम को कोई वैल्यू नहीं दी जाती. आज के समय में भी ऐसी कई महिलाएं हैं जो पूरा दिन घर का काम करने के बाद भी अपने परिवार से एक बार थैंक्स नहीं सुनती. मर्दों की ऐसी सोच है कि ये काम महिलाओं के लिए ही बने हैं. ऐसे में इसके लिए उन्हें थैंक्स कहने की क्या जरुरत. हालांकि, अब कई महिलाएं इस सोच को बदलती नजर आ रही हैं.
जिस तरह से मर्द ऑफिस में काम कर पैसे कमाते हैं, उसी तरह अब कई महिलाएं भी बाहर काम करती हैं. ऐसे में घर के काम में अपने पति की मदद लेने से भी पीछे नहीं हटती. इसे किसी तरह से गलत कहा नहीं जा सकता. लेकिन सोशल मीडिया पर एक महिला ने जिस तरह से अपने पति से कपड़े धुलवाए, वो चर्चा में आ गई. जब आपको तरिकका पता चलेगा तो आप भी बिना हंसे नहीं रह पाएंगे.
वॉशिंग मशीन में चल रही थी धुलाई
वीडियो में एक महिला को अपने कपड़े धुलाई के लिए मशीन की तरफ ले जाते देखा गया. महिला ने हाथ में कपड़े लिए थे और मशीन की तरफ जा रही थी. उस समय तक लोगों को लगा कि महिला तो मशीन में कपड़ों की धुलाई करने जा रही है. लेकिन जैसे ही उसने मशीन का ढक्कन खोला, लोग हैरान रह गए. मशीन में कपड़े धोए तो जा रहे थे लेकिन उसके अंदर बैठा पति कपड़े धो रहा था.
लोगों को आई हंसी
जैसे ही महिला ने मशीन का ढक्कन खोल अंदर कपड़े फेंके, लोगों की हंसी छूट गई. मशीन के अंदर महिला का पति बैठा था और वो अंदर ही कपड़े की धुलाई कर रहा था. जब महिला ने कपड़े फेंके, बिना कुछ कहे, चुपचाप उसे भी धोने लगा. इस मजेदार वीडियो को देख लोग काफी मजे ले रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि इसे कहते हैं मैन्युअल वॉशिंग मशीन.