हरियाणा के इस बिजनेसमैन ने किया बड़ा कांड, 150 IT टीम के अधिकारी पहुंचे रेड करने…
हरियाणा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरियाणा में इस समय इनकम टैक्स विभाग एक्शन मोड में हैं,जिसके चलते इनकम टैक्स विभाग ने गुरुवार को एक बिजनेसमैन के ठिकानों पर छापेमारी की। वहीँ अधिकारियों ने गुरुग्राम में कई जगह रेड करने के साथ रेवाड़ी में भी छापेमारी की है। इस कार्रवाई के दौरान इनकम टैक्स विभाग के 150 से भी ज्यादा अधिकारी सुबह 6 बजे से एक्टिव हैं और जांच कर रहे थे। अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि ये रैड कहाँ-कहाँ और क्यों मारी गई।
घंटों चली छानबीन
आयकर विभाग की टीम सुबह करीब छह बजे गुड़गांव के नरसिंहपुर स्थित यादव फार्म हाउस में कोसली निवासी कारोबारी राव इंद्रजीत सिंह यादव के घर पहुंची। देर शाम तक जांच जारी रही। विभाग की टीम सिंह की एम3एम गोल्फ एस्टेट स्थित संपत्ति, निरवाणा कंट्री के स्कूल और कार्यालय समेत अन्य स्थानों पर पहुंची।
सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ी की शिकायत पर कार्रवाई हुई है। कहा ये भी जा रहा है कि व्यवसायी के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं और दुबई में भी इनके विला हैं। इसे लेकर इनकम टैक्स विभाग जांच कर रहा है। राव इंद्रजीत सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और वे जैम ट्यूंस हरियाणवी के चेयममैन, एमडी व समाजसेवी हैं। सिंह हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री से भी जुड़े हुए हैं।