भारत के नेशनल हाइवे को कैसे दिया जाता है नाम, सबसे बड़ा और छोटा हाइवे कौन सा है?

जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक और गुजरत से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक भारत में दर्जनों हाइवे हैं. नेशनल हाइवे वो रोड होती हैं जो देश के एक हिस्से को दूसरे से जोड़ने का काम करती हैं और उन्हें भारत सरकार, यानी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा बनाया और फिर मेंटेन किया जाता है. आपने देश के नेशनल हाइवे के नाम भी सुने होंगे. NH 9, NH 24, आदि राष्ट्रीय राजमार्ग मौजूद हैं. पर क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इन सड़कों को नाम (How Indian Highways are Numbered) कैसे दिया जाता है और इनमें से सबसे बड़ा और सबसे छोटा हाइवे कौन सा है?

अनिकेत ठाकुर एक कंटेंट क्रिएटर हैं. वो अक्सर भारत से जुड़े अनोखे फैक्ट्स के बारे में बताते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एक काफी रोचक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत के नेशनल हाइवे (How National Highways are named in India) के नाम उन्हें कैसे दिए जाते हैं? आपने सुना होगा कि नेशनल हाइवे यानी NH के आगे एक संख्या जुड़ी होती है. ये संख्या कैसे निर्धारित की जाती है? चलिए आपको बताते हैं.

उत्तर से दक्षिण की ओर जाने वाले हाइवे
जो नेशनल हाइवे नॉर्थ से साउथ तक जाते हैं, उनमें ईवन संख्या का इस्तेमाल होता है, जैसे 2,4,6,8… आदि. नॉर्थ से साउथ चलने वाला हाइवे जितना पूर्व की तरफ होगा, उसका नंबर उतना छोटा होगा और जितना पश्चिम की तरफ होगा, उसका नंबर उतना बड़ा होगा. उदाहरण के तौर पर डिब्रुगढ़ से तुइपांग हाइवे का नंबर NH 2 है जबकि पंजाब के अबोहर को राजिस्थान के पिंडवारा से जोड़ने वाले हाइवे को NH 62 अंक दिया गया है.

पूर्व से पश्चिम की ओर जाने वाले हाइवे
उसी प्रकार जो हाइवे पूर्व से पश्चिम की ओर जाते होंगे, उन्हें ऑड नंबर दिया जाता है, जैसे 1,3,5,7….आदि. पूर्व से पश्चिम की ओर जाने वाले हाइवे जितने उत्तर की तरफ होते हैं, उनका नंबर छोटा होता है वहीं जो हाइवे दक्षिण की तरफ ज्यादा होते हैं, उनका नंबर बड़ा होता है. जैसे उरी से लेह जोड़ने वाले नेशनल हाइवे को NH 1 बोलते हैं जबिक ढोंडी को कोच्चि से जोड़ने वाले हाइवे को NH 85 बोलते हैं. कुछ हाइवे के अंक 3 होते हैं, जैसे 244, 144, 344. ये सब्सिडियरी हाइवे बोलते हैं, जो किसी प्रमुख हाइवे से निकले होते हैं.

सबसे लंबा और सबसे छोटा हाइवे कौन सा है?
भारत का सबसे लंबा हाइवे NH 44 है जो 4,112 किलोमीटर लंबा है और श्रीनगर को कन्याकुमारी से जोड़ता है. इसके अलावा सबसे छोटा हाइवे NH 548 है, जो NH 48 का ही भाग है. NH 118 भी काफी छोटा हाइवे है जो सिर्फ 17 किलोमीटर लंबा है.

Back to top button