पहाड़ों की रानी में की गई नई व्यवस्था, अब पहली बार सिग्नल से संचालित होगा ट्रैफिक

जिलाधिकारी सविन बंसल के दिशा-निर्देश पर लाइब्रेरी चौक सहित पांच संपर्क मार्गों पर ट्रैफिक लाइट का संचालन शुरू हो गया है। मसूरी में पहली बार यातायात सिग्नल से संचालित होगा। इससे पुलिस को भी यातायात व्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी और शहर को जाम से भी भी मुक्ति मिलेगी।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्थानीय लोगों की मांग पर मसूरी के लाइब्रेरी चौक पर ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था शुरू कर दी गई है। लाइब्रेरी चौक पर मोतीलाल नेहरू मार्ग, दून मार्ग, दो जगह कैंपटी रोड, मालरोड में पांच ट्रैफिक लाइट लगाई गई।

लाइब्रेरी चौक पर ट्रैफिक प्रबंधन के लिए चौराहे के बीच में पुलिस काउंटर/चबूतरा बनाया गया है। इससे ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखने के लिए पुलिस को आसानी होगी। जिलाधिकारी 18 अक्तूबर 2024 को मसूरी भ्रमण के दौरान नगर पालिका परिषद मसूरी में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में मसूरी वासियों की समस्या सुनते हुए जिलाधिकारी ने इन सेवाओं को शुरू करने का निर्णय लिया था। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए वहीं जिलाधिकारी खुद इन कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Back to top button