डेस्टिनेशन वेडिंग का नया ठिकाना: पंजाब में खुला ‘द रनबास पैलेस’, इतना होगा एक रात का किराया…

पंजाब का पहला लग्जरी हेरिटेज होटल ‘द रनबास पैलेस’ पटियाला में खुल गया है। होटल में डेस्टिनेशन वेडिंग, फिल्म की शूटिंग व अन्य आयोजन करने की सुविधा रहेगी। यहां पर लोग पारंपरिक पंजाबी खानों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय खान-पान का भी लुत्फ ले सकेंगे।

पटियाला के ऐतिहासिक किला मुबारक में पंजाब का पहला लग्जरी हैरीटेज होटल द रनबास पैलेस खुल गया है। इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह शानदार होटल डेस्टिनेशन वेडिंग और अन्य आयोजनों के लिए लोगों का पसंदीदा स्थान बनकर उभरेगा। इससे शाही शहर पटियाला ही नहीं, अपितु राज्य में पर्यटन क्षेत्र को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।

अपनी विशिष्ट शान के अलावा यह होटल राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी दर्शाता है। होटल के कमरे का एक रात का किराया 47 हजार रुपये से लेकर 5.5 लाख रुपये तक होगा।

द रनबास पैलेस राज्य का पहला विरासती होटल है। यहां पर पारंपरिक पंजाबी खानों के साथ लोग अंतरराष्ट्रीय खान-पान का भी लुत्फ ले सकेंगे। होटल में ठहरने के लिए आनलाइन बुकिंग हो सकेगी।

पटियाला के 18वीं सदी के किला मुबारक परिसर के अंदर स्थित होटल द रनबास पैलेस राज्य की समृद्ध, शाही और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। रनबास के 35 विशिष्ट सुइट्स, लजीज खान-पान के अलावा विभिन्न सुविधाओं के साथ यह पैलेस पर्यटकों को अद्भुत अनुभव प्रदान करेगा।

किला मुबारक मुगल, राजपूत, सिख और औपनिवेशिक वास्तुकला और शैलियों का अद्भुत संयोजन है। तीन मंजिलों में फैले इस होटल का इंटीरियर राजस्थानी शैली में किया गया है और इसे हस्तनिर्मित फनीर्चर के साथ-साथ विरासती कलाकृतियों से सजाया गया है।

किला मुबारक का निर्माण 1763 में पटियाला राजवंश के संस्थापक बाबा आला सिंह ने कच्ची गढ़ी के रूप में कराया था। इसे बाद में पक्का बनाया गया। यहां पटियाला के महाराजा की रानियां रहा करती थीं।

Back to top button