मिट्टी के घर में था बड़ा सा दरवाजा, शख्स ने लोहे की चाबी से खोला, अंदर घुसते ही उड़ गए होश!
अगर कभी आप 1-2 दशक पहले किसी गांव गए होंगे, तो आपने वहां मिट्टी के घर जरूर देखे होंगे. अब तो आलम ये है कि मिट्टी के घर खत्म होते जा रहे हैं. एक तरह से ये अच्छी बात भी है, क्योंकि गांव में भी लोगों का रहन-सहन बेहतर हो रहा है, वो पक्के मकान बना रहे हैं, पर मिट्टी के मकानों का लुक, अंदर से उनका डिजाइन काफी आकर्षक और अनोखा लगता है, जो अब कम देखने को मिलता है. हाल ही में एक शख्स का वीडियो वायरल (Mud house like palace viral video) हो रहा है, जो एक मिट्टी के मकान में का ताला खोलकर अंदर प्रवेश करता है, अंदर से घर को जब आप देखेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे!
इंस्टाग्राम यूजर @abderrahmane_rais मोरक्को के कंटेंट क्रिएटर हैं. वो अक्सर वहां के घरों और इमारतों से जुड़े वीडियोज पोस्ट करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो एक मिट्टी के घर (Man opens mud house gets shocked) में घुसते नजर आ रहे हैं. शख्स अपने हाथ में लोहे की चाबी लिए घर की ओर बढ़ता है. वहां पर एक लकड़ी का बड़ा सा दरवाजा लगा हुआ है. वो उस दरवाजे को खोलकर जैसे ही अंदर घुसता है, नजारा देखकर उसके साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स के भी होश उड़ जाते हैं!
घर के अंदर दिखा हैरान करने वाला नजारा
वो इसलिए क्योंकि ये मिट्टी का घर इतना बड़ा है कि कोई सोच भी नहीं सकता. अंदर पहले एक कमरा जो खाली है, पर उसके अंदर दूसरा कमरा है जिसमें काफी सूखी टहनियां पड़ी हुई हैं. अंदर जाते ही बालटियां, और घर से जुड़े कुछ और सामान नजर आते हैं. फिर वो शख्स मिट्टी की सीढियों से चढ़कर ऊपर जाता है, वहां पर एक लड़का छोटे से टेबल पर बैठकर खाना खाता नजर आ रहा है. उसके बाद शख्स और अंदर घुसता है, जहां उसे कुछ और झाड़ियां नजर आती हैं. शख्स घर के ज्यादा अंदर नहीं जाता, पर आगे का रास्ता नजर आ रहा है.