जम्मू-कश्मीर : घाटी में कल से फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार
जम्मू-कश्मीर के मौसम में फिर बदलाव के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार, 16 व 18 के बाद 20 जनवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। पर्यटकों और यात्रियों को प्रशासन/यातायात की एडवाइजरी के तहत सफर करने की सलाह दी गई है।
प्रदेश में शीतलहर के साथ ठंडक कायम है। मौसम साफ रहने से दिन के पारे में सुधार हुआ है, लेकिन रात को कंपकंपी जारी है। विश्व विख्यात पर्यटन स्थल पहलगाम और गुलमर्ग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
कश्मीर में साफ मौसम के बीच राजधानी श्रीनगर में मंगलवार को दिन का पारा 7.7, पहलगाम में 6.0 और गुलमर्ग में 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू संभाग के अधिकांश हिस्सों में दिन का पारा सामान्य से 2 से 3 डिग्री ऊपर चल रहा है।
जम्मू में हल्के बादलों के बीच मौसम लगभग साफ रहा। यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री चढ़कर 19.9 और न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया। बनिहाल में अधिकतम तापमान 13.8, बटोत में 14.0, कटड़ा में 18.7 और भद्रवाह में 13.0 डिग्री रहा। लेह में अधिकतम तापमान 1.6 डिग्री दर्ज किया गया।
कहां कितना न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
लेह माइनस 11.6
पहलगाम माइनस 7.8
गुलमर्ग माइनस 6.2
काजीगुंड माइनस 5.6
कुपवाड़ा माइनस 4.7
श्रीनगर माइनस 4.2
कोकरनाग माइनस 3.4
भद्रवाह माइनस 0.1
बनिहाल 2.0
बटोत 2.5
कटड़ा 6.6