डीसी और एसपी रात्रि प्रवास पर गांव भरपूर पहुंची, छात्राएं बोलीं- कॉलेज जाने का रास्ता है खराब

मुख्यमंत्री द्वारा जिला प्रशासन को गांव में रात्रि प्रवास करके ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के आदेशों के तहत पहली बार मंगलवार देर शाम को जिला उपायुक्त मनदीप कौर व पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी क्षेत्र के गांव भरपूर में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने को लेकर जिला अधिकारियों के साथ गांव भरपूर में पहुंचे। गांव में पहुंचने पर सर्वप्रथम उपायुक्त मनदीप कौर ने गांव के जोहड़, पंचायत घर सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया।

इसके बाद उपरांत गांव के सरकारी स्कूल में ग्रामीणों कि समस्याओं को सुनने पहुंचे। हालांकि जैसे ही उपायुक्त मनदीप कौर ने ग्रामीणों से अपनी समस्या बताने को कहा तो अव्यवस्था फैल गई। जिस पर उपायुक्त ने खुद पंजाबी भाषा में बोलकर ग्रामीणों को एक-एक कर अपनी समस्या बताने को कहते हुए कहा कि तुसी ङ्क्षचता न करो तुहाड़े सारेयां दी शिकायतां सुणी जानगी।

उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि कोई भी ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर जल्दबाजी न करें क्योंकि वह रात भर उनके गांव में ही रात्रि प्रवास करेंगी। हर समस्याओं को सुनकर ही है अपने स्थान से उठेंगी। मंगलवार रात्रि प्रवास के तहत गांव भरपूर में करीब 65 ग्रामीण ने अपनी समस्याएं रखी जिसमें 47 भरपूर से संबंधित तथा अन्य समस्याएं आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों की रही।

अधिकारियों के सामने ग्रामीणों ने कच्चे मकानों को पक्का, आयुष्मान कार्ड में नाम दर्ज करवाने, ज्यादा बिल के चलते बिजली मीटर उखाड़े जाने समेत जमीन विवाद संबंधित मामलों की समस्या को ग्रामीणों ने उठाया। जिस पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग को इन समस्याओं को निपटाने के निर्देश दिए।

रमेश ने मांगी कैंसर उपचार के लिए मदद
गांव भरपूर के ग्रामीण रमेश ने उसे कैंसर होने तथा इलाज करवाने की आर्थिक मदद की मांग की जिस पर उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को संबंधित मामले को देखने के निर्देश दिए। गांव की संतोष रानी ने घर की छत बदलने को लेकर उपायुक्त से गुहार लगाई। बीडीपीओ को मामले को संज्ञान में लेने को कहा गया। ग्रामीण सलीम ने कुछ दस्तावेजों की कमी के चलते पेंशन न बनने की बात कही। जिस पर उपायुक्त ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए।

छात्राएं बोली कॉलेज जाने का रास्ता खराब, दुर्घटनाएं होती है
गांव भरपूर की लड़कियों ने उपायुक्त के सामने बताया की वह शहर के महिला कॉलेज में पढ़ती है लेकिन महिला कॉलेज को जाने वाले रास्ता पिछले काफी समय से खराब है। जिस पर कई बार छात्राओं की दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। इसको जल्द से जल्द बनवाया जाए। छात्रों की मांग पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि उक्त सडक़ का टेंडर हो चुका है जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा तथा मार्च तक सडक़ का पूर्ण निर्माण हो जाएगा।

डीसी के अनुसार
मुख्यमंत्री के आदेशों पर गांव में रात्रि प्रवास के तहत ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने को लेकर गांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसके तहत अभी तक करीब करीब 60 समस्याएं उनके सामने आई है। गांव-गांव में प्रदेश सरकार की चल रही योजना के बारे में ग्रामीणों को बताएंगे तथा आवेदन करने के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। -मनदीप कौर, उपायुक्त।

ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी, डीएमसी संजय बिश्नोई, एसडीएम जगदीश चंद्र, डीएसपी सुभाष बिश्नोई, खंड पंचायत अधिकारी हनीश कुमार, सरपंच ज्योति, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश भारती सहित जिला के सभी विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद थे।

Back to top button