जालंधर में पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच मुठभेड़, एक को लगी गोली, दो गिरफ्तार

जालंधर में पुलिस और कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह घटना उस समय शुरू हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि गैंग के कुछ सदस्य शहर में सक्रिय हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों का पीछा किया लेकिन गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी को गोली लग गई, जबकि दूसरे ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। आरोपियों से चार अवैध हथियार, कारतूस और कार बरामद हुई है।

Back to top button