डल्लेवाल के अनशन का 51वां दिन: आज से खनाैरी बाॅर्डर पर 111 किसान भी बैठेंगे अनशन पर

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 51वां दिन है। आज से उनके समर्थन में 111 किसान खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन शुरू करेंगे। खनौरी बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। हरियाणा पुलिस के डीएसपी किसानों के साथ बैठक करने पहुंचे थे, लेकिन कोई बातचीत नहीं बनी। किसानों ने कहा कि वह बॉर्डर के समीप अनशन करेंगे।

बीकेयू सिद्धूपुर के प्रधान और खनौरी मोर्चा की अगुवाई के रहे काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक 111 किसानों का जत्था आमरण अनशन करेगा और डल्लेवाल के साथ अपने प्राणों की आहुति देगा।

Back to top button