‘हमरा से बहस, जिंदगी तहस-नहस’, बिहारी लड़के ने पुलिस को दिखाई हेकड़ी, हुआ ऐसा अंजाम!

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें से कुछ को देखकर हैरानी होती है, तो कुछ को देखकर हंसी आती है. इनमें से कोई फनी अंदाज में कुछ सामान बेचता हुआ नजर आता है, तो कोई रबड़ की तरह अपने शरीर को मोड़ लेता है. इनमें से कुछ वीडियो सोशल मैसेस देने के लिए भी बनाए गए होते हैं, जिन्हें पहली बार में देखने पर लगता है कि वो बिल्कुल सच है. आज हम आपको एक ऐसा ही मजेदार वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में नजर आ रहा लड़का खुद को बिहारी बतला रहा है. कार चलाते हुए लड़के ने हेलमेट पहन रखा है और ट्रैफिक पुलिस वाले को धमकाते हुए कह रहा है, ‘हमरा से बहस, मतलब जिंदगी तहस-नहस.’ लेकिन बाद में जो अंजाम हुआ वो देखने वाला है. हालांकि, यह वीडियो मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस वाला एक कार चालक को रोकता है. गाड़ी रोककर लड़का अंग्रेजी में पूछता है कि क्यों रोका सर, क्या हुआ? इस दौरान कार के अंदर बैठा लड़का हेलमेट पहना हुआ है. पुलिस वाला उस लड़के से कहता है कि बाहर निकलो, चेक करना है कि तुमने शराब तो नहीं पी है? इस बात पर लड़का नाराज हो जाता है. वो बोलता है कि पहली बात तो मैं शराब पीने वाला शख्स नहीं हूं. ऐसे में आप मुझे बीच रोड पर कैसे रोक सकते हैं. आप जाकर उनको पकड़िए, जो मुजरिम-डकैत बाहर घूम रहे हैं. लेकिन आप उनको पकड़ेंगे जो बाइक पर हेलमेट नहीं लगाए. लेकिन सर मैंने तो हेलमेट लगाई है. आप मुझे किस जुर्म में अंदर करोगे? मैं आपके खिलाफ केस कर दूंगा. इतना सुनते ही पुलिस वाला गुस्से में उसे बाहर आने के लिए कहता है.

कार का दरवाजा खोलकर लड़का बाहर आता है, लेकिन वो चुप नहीं होता. पुलिस वाले को धमकाने की भरपूर कोशिश करता है. लड़का कहता है कि मेरे ताऊजी बहुत बड़े डीएसपी हैं. मुझे डरा रहे हो, हथियार हमने भी रखे हैं. इसके बाद लड़का भोजपुरी अंदाज में कहता है कि याद रखना, हमरा से बहस, मतलब जिंदगी तहस-नहस. इतना सुनते ही पुलिस वाला एक जोरदार चांटा लगा देता है. फिर क्या लड़के के होश ठिकाने आ जाते हैं. तुरंत वो रोते हुए कहता है कि सर, पापा को फोन मत कीजिएगा, बहुत मारेंगे. इसके बाद पुलिस वाला लड़के को मुर्गा बना देता है. हालांकि, यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है. वीडियो में दिख रहे लड़के का नाम नवीन सिंह है, जो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. नवीन को इंस्टाग्राम पर 30 लाख लोग फॉलो करते हैं.

बता दें कि बिहारी लड़का नवीन सिंह का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए हितेश राज ने लिखा है कि इतना पीते क्यों हो, जो कार में हेलमेट लगाना पड़े. श्रेया नाम की लड़की ने कमेंट में लिखा है कि इस अकेले लड़के ने जो परफॉर्मेंस दिया है, वो फिल्मों के बड़े-बड़े स्टार्स पर भी भारी है. प्रिया त्रिपाठी ने कमेंट किया है कि एक थप्पड़ में ही दिमाग ठिकाने पर आ गए. वहीं, राज कुमार ने पुलिस वालों पर ही नाराजगी जाहिर की है. राजकुमार ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ये बिल्कुल सही बात है. पुलिस वाले बाइक वालों के पीछे ऐसे पड़े हैं, जैसे हेलमेट न पहनकर कोई गुनाह कर दिया.

Back to top button