पत्नी लाख कहे फिर भी सगे भाई के साथ कभी न करें ये 3 काम

सगे भाई का रिश्ता ऐसा होता है कि आप चाहकर भी इस रिश्ते का हक अदा नहीं कर सकते। दुनिया में दो सगे भाईयों की मोहब्ब्त को किसी भी तराजू में तौला नहीं जा सकता। इसलिए आपके ऊपर ये जिम्मेदारी है कि आप अपने सगे भाई के साथ रिश्ते को मजबूत करके रखें। लोगों के कहने पर अपने रिश्तों को कमजोर न करें।

सगे भाईयों का रिश्ता ऐसा होता है कि आपके खिलाफ पूरी दुनिया होकर दुश्मन बन सकती है। लेकिन सगा भाई आपका हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा। आपको याद होगा कि जब आप छोटे हुआ करते थे और स्कूल में कोई आपको किसी वजह से मार देता था या परेशान कर देता था। तब आपका भाई जो उसी स्कूल में पढ़ता था। जब उसे यह बात पता चलती थी तो वह आपके लिए ऐसे लोगों से लड़ जाता था।

कई बार खुद उनसे पिट जाता था कई बार आपके खातिर उनसे लड़ भिड़कर उन्हें पीट भी लेता था। लेकिन जब हम जवानी की दहलीज पर कदम रखते हैं तो यही भाई का रिश्ता कमजोर हो जाता है। आपकी पत्नी आपको आपके भाई के खिलाफ भड़काती है।

भाई को कभी न होने दें उसकी गरीबी का अहसास
एक घर में दो बेटे होते हैं। एक पढ़ लिखकर अच्छी नौकरी पा लेता है, लेकिन एक घर की जिम्मेदारी संभालते हुए कभी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाता। दोनों की कमाई में जमीन आसमान का फर्क होता है।

जीवन में कई बार ऐसे उतार चढ़ाव आते हैं कि आपका भाई आपसे रुपये को लेकर मदद की गुहार लगाता है। तब आपका फर्ज है कि आप अपने भाई के साथ खड़ें रहें। आप ही जो उसका अब सबसे बड़ा सहारा हैं। पत्नी के लाख कहने के बावजूद अपने भाई को कुछ अहसास न कराएं।

अपने हर आयोजन, कामयाबी भी उसे करें शामिल
हमेशा अपने भाई को अपनी हर कामयाबी, आयोजन में शामिल करें। भले ही आप विदेश में हों उसे न्योता दें उसे बुलाएं। कोई कितना भी मना करे, लेकिन तब भी आप बचपन के दिन याद करते हुए अपने भाई का हाथ न छोड़ें। यही भाई कल जब आप छोटे थे आप के लिए हर किसी से लड़ जाता था। आज आप अपनी कामयाबी में उसे कैसे भूल सकते हैं।

मिलना-जुलना तो कभी भूलकर बंद न करें
यह अक्सर होता है कि शादी के बाद भाभियां तो आपस में एक दूसरे के प्रति द्वेष रखने लगती हैं। लेकिन इन सबके बीच भाईयों को नहीं पड़ना चाहिए। आप जब भी हो और जैसा भी हो अपने भाई से बात करना और मिलना न छोड़ें। आप साथ रहेंगे तो समाज में भारी रहेंगे। अगर बिखर जाएंगे तो कमजोर पड़ जाएंगे।

Back to top button