बोर हो रही थी महिला, तो कर लिया DNA टेस्ट, रिजल्ट देखकर आई सदमे में…
एक वक्त था, जब लोगों की ज़िंदगी बहुत सिंपल थी. विज्ञान इतना आगे नहीं पहुंचा था और बहुत सी चीज़ें लोगों के हाथों से दूर थीं. अब बहुत सी ऐसी चीज़ें हमारे लिए आसानी से उपलब्ध हैं, जिनकी शायद ज़रूरत भी नहीं थी. ऐसा ही एक टेस्ट है, जो विदेशों में लोग घर बैठे ही कर लेते हैं. हम बात डीएनए टेस्ट की कर रहे हैं, जो लोगों को उनके पीढ़ियों पुराने राज़ को बता रहा है.
ज़िंदगी में कुछ राज़ अगर छिपे ही रहें, तो बेहतर होता है. इनके सामने आने से भूचाल सा आ जाता है. एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ. महिला ने सिर्फ इसलिए डीएनए टेस्ट लेने का फैसला किया क्योंकि वो बैठे-बैठे बोर हो रही थी. उसे नहीं पता था कि इसके रिजल्ट से उसकी ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई. उसे समझ ही नहीं आया कि वो ये बात किसी को बताए ना नहीं.
परिवार से अलग दिखती थी लड़की
रेडिट पर इस बारे में बताते हुए महिला ने लिखा कि उसने अपना डीएनए एंसेस्ट्री टेस्ट लिया था, जिसके रिज़ल्ट ने उसे सदमे में डाल दिया. उसने बताया कि वो अपने घर में सबसे अलग थी. वो कुल चार बहनें थीं. उसकी तीनों बहनें लंबी, पतली और भूरे बालों वाली गोरी थीं. वहीं वो खुद छोटे कद की, थोड़ी मोटी और गेहुंए रंग की थी. उनके साथ वो कभी भी फिट नहीं हो पाती थी. जब वो छोटी थी, तब इतना फर्क नहीं पड़ा लेकिन बड़े होकर वो खुद इसे लेकर सोचने लगीं. चूंकि उसके माता-पिता बचपन में ही नहीं रह गए थे, ऐसे में वो अपने परिवार के दूसरे सदस्यों की रेख-देख में बड़ी हुई.
DNA टेस्ट ने खोला 60 साल पुराना राज़
एक दिन उसने डीएनए टेस्ट लेने के बारे में सोचा. वो इसे लेकर ज्यादा सीरियस नहीं थी लेकिन जब इस टेस्ट का रिजल्ट आया तो मामला गंभीर हो गया. रिजल्ट के मुताबिक महिला के बायोलॉजिकल पिता वो नहीं थे, जिन्हें वो पिता के तौर पर जानती थी. दरअसल उसकी मां का कोई अफेयर था और वही शख्स महिला का पिता था. महिला अब तक जिसे अंकल कहती रही, वही शख्स उसका पिता था और वो उसकी ही तरह दिखती थी. इतना ही नहीं जब वो पैदा हुई थी, तो काफी बीमार रहती थी. ऐसे में उसकी मां समझती थी कि ये उसके पाप की वजह से हो रहा था.