Game Changer Box Office: क्या नकली हैं आंकड़े! साउथ के मशहूर डायरेक्टर का दावा

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के बाद अब एक और पैन इंडिया फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है और यह मूवी है ‘गेम चेंजर’। एस शंकर के निर्देशन में बनी राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर ये पॉलिटिकल क्राइम एक्शन ड्रामा फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक 94 करोड़ कमाए, जबकि वर्ल्डवाइड इस मूवी ने पहले दिन 186 करोड़ से ओपनिंग थी।

पहले दिन धुआंधार कमाई करने वाली गेम चेंजर का बॉक्स ऑफिस पर गेम दूसरे दिन ही बहुत बुरी तरह से बिगड़ा। वर्ल्डवाइड पांच दिनों के अंदर ये फिल्म 270 करोड़ के आसपास कमाई करने वाली हैं। हालांकि, साउथ और हिंदी के एक मशहूर डायरेक्टर ने अब ये दावा किया है कि गेम चेंजर के जो भी बॉक्स ऑफिस आंकड़े मेकर्स बता रहे हैं, वह फेक हैं। इतना ही नहीं उस डायरेक्टर ने मेकर्स को खरी-खोटी सुनाते हुए ये भी लिखा कि ऐसा करके वह बाहुबली 2 से लेकर जो रियल टाइम में अच्छी कमाई करने वाली दक्षिण सिनेमा की फिल्में हैं, उस पर भी संदेह खड़ा कर रही हैं।

गेम चेंजर के आंकड़ों पर इस डायरेक्टर ने खड़े किए सवाल
राम चरण की गेम चेंजर उनके स्टारडम के मुताबिक उतना कलेक्शन नहीं कर सकी, जितनी उम्मीद थी। ऐसे में सत्या-आग और कंपनी जैसी फिल्मों क निर्देशन कर चुके डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने मेकर्स ने फिल्म के आंकड़ों को झूठा बताते हुए मेकर्स को सवालों के घेरे में लिया।

उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, “एस एस राजामौली और सुकुमार ने अपनी फिल्मों के वास्तविक कलेक्शन से तेलुगु सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। फिल्मों के कलेक्शन से बॉलीवुड के लोग भी शॉक्ड हो गए थे, लेकिन गेम चेंजर के पीछे के लोगों ने सफलतापूर्वक ये साबित कर दिया कि साउथ फिल्में फ्रॉड करने में बहुत ही शानदार हैं”।

दक्षिण सिनेमा की फिल्मों का अपमान करने के पीछे कौन है?
राम गोपाल वर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर आगे लिखा,
“मुझे सच में नहीं पता कि बाहुबली, आरआरआर (RRR), केजीएफ और कांतारा जैसी फिल्मों की बदौलत साउथ सिनेमा को मिली उपलब्धियों का अपमान करने के पीछे कौन है ये मैं नहीं जानता, लेकिन गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के दावों के बाद अब सभी फिल्मों के कलेक्शन शक के घेरे में आ गए हैं।

मुझे नहीं पता इस तरह के झूठ बोलने के पीछे किसका हाथ है, लेकिन निश्चित तौर पर ये निर्माता दिल राजू नहीं हो सकते, क्योंकि वह बहुत ही ग्राउंडेड हैं और रियलिस्टिक हैं और जिस तरह की धोखाधड़ी की जा रही है, उसे करने में असमर्थ हैं”।

Back to top button