Nikhil Dwivedi ने मकर संक्रांति पर फैंस को दिया सरप्राइज

एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) ने अभिनय के साथ-साथ बतौर निर्देशक भी लोगों के बीच अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है। उनके काम को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। कुछ समय पहले निखिल ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में एक इंटरव्यू में बात की थी।

अब निखिल द्विवेदी ने अपनी अगली फिल्म ‘नागिन’ (Nagin) के बारे में सोशल मीडिया पर भी बात की है। पूरे देश में इस वक्त मकर संक्रांति का माहौल बना हुआ है। इस त्योहार को और भी स्पेशल बनाते हुए उन्होंने फिल्म के बारे में नई जानकारी साझा की है।

साल 2025 में शुरू होने वाली है फिल्म की शूटिंग?

निखिल द्विवेदी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ‘नागिन’ की स्क्रिप्ट की झलक दिखाते हुए लिखा, ‘मकर संक्रांति और फाइनली..” इससे निखिल की एक और शानदार फिल्म के लिए फैंस के बीच नया उत्साह बढ़ गया है। लोगों के बीच मूवी को लेकर कई तरह की बाते हो रही हैं।

दर्शक ये जानना चाह रहे हैं कि नागिन में कौन सी हसीना अपना जलवा बिखेरने वाली है। हालांकि बीच में खबर आई थी कि नागिन में श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं मगर जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता।

‘CTRL’ में किया था शानदार काम

इससे पहले निखिल द्विवेदी द्वारा प्रोड्यूस की गई थ्रिलर फिल्म ‘CTRL’ को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। अनन्या पांडे और विहान समत स्टारर ‘CTRL’ को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।

फिल्म के अनोखे और नए कॉन्सेप्ट ने हर किसी को हैरान कर दिया था। फिल्म में मॉर्डन डेटिंग के नए पहलुओं को टेक्नोलॉजी के माध्यम से दिखाया गया था जिसे खूब सराहा गया था।

निखिल द्विवेदी के बारे में…

फिल्म इंडस्ट्री में निखिल को एक ऐसा प्रोड्यूसर माना जाता है जो नए एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटते हैं। उनकी फिल्मों में एक विजन होता है साथ ही समाज और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करने का एक पोटेंशियल भी होता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘नागिन’ के जरिए वो सिनेमाघरों में क्या नया कॉन्सेप्ट सामने लेकर आते हैं।

Back to top button