पटरी पर गश्त लगा रहे शेर को शख्स ने बकरी की तरह भगाया
इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पटरी क्रॉस कर रहे शेर को शख्स सिर्फ एक लाठी की मदद से हुर्र हुर्र करके उसे वहां से भगा देता है। बता दें कि यह वीडियो गुजरात के भावनगर का है।
बचपन से ही किताबों में पढ़ाया जाता है कि शेर जंगल का राजा होता है। माना जाता है कि शेर की एक दहाड़ ही जंगल में दहशत फैलाने के लिए काफी होता है। उसकी एक झलक ही जानवरों के रोंगटे खड़े कर देती है। अक्सर शेर से संबंधित कई वीडियो भी वायरल होते रहते हैं, जिनमें शेर या तो किसी जानवर का शिकार करता है, या अपने शावकों को कुछ सीखा रहा होता है। कई बार शेर से जुड़ी इंसानों के शिकार की खबरें भी आती रहती हैं, हाल ही में बीते सप्ताह एक खबर वायरल हुई थी जिसमें एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए शेर के पिंजरे में घुस गया था और उसकी मौत हो गई थी।
खैर, कल्पना कीजिए कि कोई व्यक्ति किसी बहादुर और बब्बर शेर को गाय-बैल की तरह हांकने की हिम्मत करे! जी हां, शेर का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो शेर की नहीं बल्कि वीडियो में दिख रहे शख्स की बहादुरी बयां कर रहा है। इस वीडियो ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है जिसमें देखा जा सकता है कि शेर रेलवे की पटरी क्रॉस कर रहा है और शख्स उसे बकरी के जैसे हुर्र हुर्र करके भगा रहा है। असल में इस वीडियो में दिख रहा शख्स एक वनकर्मी है जो निडरता से एक शेर को लाठी दिखाकर रेलवे ट्रैक से भगा देता है।
घटना का विवरण
गौरतलब हो कि यह चौंकाने वाली घटना गुजरात के भावनगर की है। दरअसल, एक शेर गलती से रेलवे क्रॉसिंग की पटरी पर आ गया, और उसी समय एक ट्रेन आने वाली थी। यह एक खतरनाक स्थिति थी, क्योंकि शेर की जान को खतरा था और ट्रेन के साथ दुर्घटना की आशंका भी थी। तभी एक वनकर्मी की नजर शेर पर पड़ी। अपनी जान की परवाह किए बिना, वनकर्मी ने तुरंत आगे बढ़कर बहादुरी के साथ शेर को खदेड़ दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि वनकर्मी और शेर के बीच कुछ ही फीट की दूरी है। वनकर्मी हाथ में एक लाठी लेकर शेर की ओर बढ़ता है और उसे गाय-बैल की तरह हांकने लगता है। आश्चर्यजनक रूप से, शेर भी डर जाता है और तुरंत ट्रैक से हट जाता है।
वीडियो हो रहा वायरल
इस घटना का वीडियो रेलवे फाटक पर इंतजार कर रहे लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग वनकर्मी की निडरता और साहस की प्रशंसा कर रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @anilsinghvatsa नाम के यूजर ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘इस वीडियो में शेर कौन है?’ इस घटना का एक पक्ष देखें तो यह भी है कि हमें वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास का सम्मान करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके जीवन में मानवीय हस्तक्षेप कम से कम हो।