राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी
साक्षात्कार के समय उम्मीदवारों को लेटेस्ट पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो लेटेस्ट क्लीयर फोटो युक्त मूल पहचान पत्र एवं समस्त मूल प्रमाण-पत्र की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी के साथ रिपोर्ट करना होगा ऐसा नहीं करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
अजमेर, 10 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा- 2023 के अन्तर्गत विभिन्न विषयों का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया है। निर्धारित कार्यक्रमानुसार उर्दू विषय के पदों हेतु साक्षात्कार 20 से 29 जनवरी 2025 तक तथा राजनीति विज्ञान के पदों हेतु साक्षात्कार 20 से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित किए जाएंगे।चित्रकला के पदों हेतु साक्षात्कार 30 एवं 31 जनवरी 2025 तथा गारमेंट प्रोडक्शन एंड एक्सपोर्ट मैनेजमेंट के पद हेतु साक्षात्कार का आयोजन 31 जनवरी 2025 को किया जाएगा।
आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथासमय अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर लें और उसे साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें।
उम्मीदवार नोटिफिकेशन की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से इंटरव्यू शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।
RPSC Assistant Professor Interview: राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती इंटरव्यू शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स
राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए इंटरव्यू शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। यहां होमपेज पर उपलब्ध लेटेस्ट न्यूज एड लेटेस्ट सेक्शन लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने असिस्टेंट प्रोफेसर उर्दू, राजनीति विज्ञान साक्षात्कार शेड्यूल लिंक खुलकर आएगा, इस पर क्लिक करें और उसे डाउनलोड करके रख लें।
RPSC: राजस्व अधिकारी और अधिशाषी अधिकारी परीक्षा के संबंध में जारी हुआ ये नोटिस
हाल ही में आयोग की ओर से राजस्व अधिकारी और अधिशाषी अधिकारी परीक्षा के संबंध में अहम घोषणा की है। आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग -चतुर्थ (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 में आरक्षित पदों के लिए चुने गए विकल्पों में संशोधन का अवसर दिया गया है।
यह अवसर विभागीय कर्मचारियों के लिए दिया गया है। करेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को 13 से 17 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया है। इस दौरान उम्मीदवार 05 दिवस दिनों तक ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।