इस दिन शुरू होगी Amazon की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल

अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से होगी। ग्राहक इस सेल में ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे। कंपनी ने जानकारी दी है कि स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट और स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर्स पर 65 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इस सेल का अर्ली एक्सेस प्राइम यूजर्स को दिया जाएगा।

Amazon Great Republic Day सेल 2025 की डेट्स सामने आ गई हैं। ऑनलाइन मार्केटप्लेस अगले हफ्ते अपनी स्पेशल डिस्काउंट सेल चलाएगा और Amazon प्राइम मेंबर्स के पास सेल के लिए अर्ली एक्सेस होगा। Amazon इस सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट और स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर्स पर 65 प्रतिशत तक डिस्काउंट का वादा कर रहा है। दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, Amazon डिवाइसेज, लैपटॉप, फैशन प्रोडक्ट्स, किचनवेयर और कई दूसरे प्रोडक्ट्स भी सेल के दौरान प्राइस कट के साथ मौजूद होंगे।

Amazon Great Republic Day सेल 2025 सभी के लिए 13 जनवरी को दोपहर में शुरू होगी। हालांकि, प्राइम यूजर्स को इसका एक्सेस 12 घंटे पहले ही दे दिया जाएगा। सेल कब खत्म होगी इस बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। Amazon ने क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर करने के लिए SBI के साथ हाथ मिलाया है। बायर्स सेल के दौरान ICICI Amazon Pay क्रेडिट कार्ड-बेस्ड ऑफर्स, एक्सचेंज डिस्काउंट, साथ ही कूपन डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकेंगे।

Amazon Great Republic Day सेल 2025: मोबाइल फोन पर मिलेंगे ये ऑफर्स
इस साल की Amazon Great Republic Day सेल में Apple, OnePlus, Samsung, iQoo, Realme और Xiaomi जैसे ब्रांड्स के मोबाइल फोन्स और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट एक डेडीकेटेड माइक्रोसाइट के जरिए कुछ मेजर ऑफर्स को टीज कर रही है।

हाल ही में लॉन्च किए गए OnePlus 13, OnePlus 13R, iQOO 13 5G, iPhone 15, और Samsung Galaxy M35 5G पर प्राइस कट की पुष्टि की गई है। Honor 200 5G, Galaxy S23 Ultra, Realme Narzo N61 और Redmi Note 14 5G डिस्काउंटेड रेट पर उपलब्ध होंगे। डील प्राइस का अभी खुलासा नहीं किया गया है।

अपकमिंग Amazon Great Republic Day सेल में ग्राहकों को स्मार्ट टीवी, होम अप्लायंसेज और प्रोजेक्टर्स पर 65 प्रतिशत तक की छूट भी मिलेगी। ईयरफोन, स्मार्टवॉच, माउस जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज 199 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेंगे। Amazon के Alexa और Fire TV प्रोडक्ट्स इस अपकमिंग सेल में 2,599 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे।

Amazon फैशन प्रोडक्ट्स 199 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेंगे और डेली नीड आइटम्स की शुरुआती कीमत 149 रुपये होगी। इसके अलावा, Amazon Pay के जरिए की गई ट्रैवल बुकिंग पर 50 प्रतिशत तक की छूट ग्राहकों को मिलेगी। Amazon आने वाले दिनों में इस सेल के बारे में और भी डिटेल्स शेयर करेगी।

Back to top button