ये 3 आदतें जिस इंसान में दिखें तो समझ लें- सामने वाला है हद से ज्यादा चालाक

यदि कोई व्यक्ति अपने शब्दों को बार-बार पलटता है तो यह एक संकेत हो सकता है कि वह चालाक और (Clever Friend) धोखेबाज हो सकता है। वहीं यदि कोई व्यक्ति दूसरों की भावनाओं का फायदा उठाता है तो यह एक संकेत हो सकता है कि वह चालाक और धोखेबाज हो सकता है। क्योंकि ऐसे लोग आपको धोखा देने की फिराक में बैठे रहते हैं।

समाज में हर तरह के लोग होते हैं इनमें कुद सीधे होते और कुछ लोग बहुत चालाक होते हैं। ऐसे में आपके लिए ये जरूरी है कि आप लोगों की चालाकियां भी पहचानना शुरू कर दें। ऐसा इसलिए भी जरूरी है कि कई बार लोग आपको बेवकूफ बनाकर चले जाते हैं। आज हम आपको ऐसे लोगों के बारे में बताएंगे जो दिखने में खुद को बहुत शरीफ दिखाएंगे लेकिन आपको फिर चालाकियां दिखाएंगे। जब आप उनकी यह आदतें पहचान लें तो पहली फुर्सत में दूर हो जाना चाहिए।

हमेशा अपने फायदे की करेंगे बात
ऐसे लोगों में एक बात कॉमन होती है कि जब भी आपसे बात करेंगे तो अपने मतलब की बात ही करते हैं। जब आपको लगे कि हर मामले में सामने वाला केवल अपने मतलब की बात कर रहा है तो यह हद से ज्यादा चालाक है। ऐसे लोगों पर फिर आपको भरोसा दिखाने से बचना चाहिए। क्योंकि आपका दिखाया भरोसा आपके लिए कई बार मुश्किल पैदा कर सकता है। ऐसे लोग आपको चूना लगा सकते हैं।

आपकी हर चीज मांग कर करेंगे इस्तेमाल
अगर कोई इंसान बार-बार आपसे हर चीज मांग रहा है तो समझ लीजिए कि यह हद से ज्यादा चालाक है। क्योंकि वह अपनी चीजों को बचाकर आपकी चीजों का प्रयोग कर रहा है। जैसे सामने वाले पर बाइक है, लेकिन बार-बार आपसे बाइक मांग कर ले जाए। सामने वाले पर अच्छे जूते हैं लेकिन दोस्त का हवाला देकर आपसे आपके नए जूते मांगकर ले जाए। ऐसे लोग हद से ज्यादा चालाक होते हैं जो केवल आपको यूज करना जानते हैं।

बार-बार झूठ बोलना
यदि कोई व्यक्ति बार-बार झूठ बोलता है, तो यह एक चेतावनी संकेत हो सकता है कि वह चालाक और धोखेबाज हो सकता है। क्योंकि वह अपनी बात को छिपाने के लिए बार बार आपसे झूठ बोलेगा। ऐसा अगर वह बार बार और हर बार कर रहा है तो आपको समझ लेना चाहिए कि बार-बार झूठ बोल रहस है। वहीं अपने शब्दों से भी कोई बार-बार पलट रहा है तो समझ लीजिए उसकी बातों में चोर है।

चालाकी से बचने के लिए कुछ सुझाव
सावधानी से व्यवहार करें: आप किसी व्यक्ति के साथ व्यवहार कर रहे हैं जो चालाक और धोखेबाज लगता है, तो सावधानी से व्यवहार करें।

उनकी बातों को ध्यान से सुनें: चालाकी दिखाने वाले इंसान की बातों को ध्यान से सुनना चाहिए। बातें सुनते हुए आपको अंदाजा हो जाएगा कि सामने वाला कितना पानी में है।

उनके शब्दों और कार्यों को मिलाकर देखें: यदि आप किसी व्यक्ति के साथ व्यवहार कर रहे हैं जो चालाक और धोखेबाज लगता है, तो उनके शब्दों और कार्यों को मिलाकर देखें।

Back to top button