इन 3 तरह के लोगों से हमेशा बचकर रहिए आप

आप हमेशा उन लोगों से दोस्ती कीजिए जो बुरे वक्त में आपके साथ खड़े हों और आपके राज़ को संभालकर रखें। ऐसे लोग न हों जब आपका राज़ उन्हें पता चल जाए तो वह इस राज़ का बयान दूसरी जगह करते फिरें। ऐसे में आपके लिए यह अहम है कि आप अपने दोस्तों और अपने सहयोगियों का चुनाव ठीक से करें।

कहते हैं कि दुनिया में किताबों की तरह इंसानों को भी पढ़ना बहुत जरूरी है। अगर आपने इंसानों को पढ़ने का हुनर नहीं सीखा तो आपकी रीडिंग अधूरी रह गई। इसलिए किताबों के साथ-साथ इंसानों की परख होना बहुत जरूरी है। जिस समाज में हम रहते हैं वहां हर किस्म के लोग रह रहे हैं।

इनमें अच्छे या बुरे लोग दोनों शामिल हैं। यह जरूरी है कि आपको दोनों ही तरह के लोगों की पहचान होना बहुत जरूरी है। ताकि आप आगे नुकसान उठाने से बच सकें। क्योंकि जीवन कब कौन कहां धोखा दे जाए कुछ मालूम नहीं होता है। आज हम आपको ऐसे ही 3 इंसानों के बारे में बताना चाहेंगे।

आपके दुश्मन का दोस्त
हमेशा कोशिश करिए कि आप अपने दुश्मन के दोस्तों से दूरी बनाकर रखिए। क्योंकि अगर आप ऐसे लोगों पर भरोसा करते हैं तो आपको आगे चलकर नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए हमेशा अपने दुश्मनों के दोस्तों से बहुत दूरी बनाकर चलें। ऐसा इसलिए भी है कि आपकी कमजोरी जानने के बाद आपके दुश्मन के दोस्त आपके भी दुश्मन बन जाते हैं।

हमेशा दूसरों की बुराई करने वाला
हमेशा दूसरे लोगों की बुराई करने वाले लोगों से कई सौ कदम की दूरी बनाकर चलनी चाहिए। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि जो इंसान बिना पूछे दूसरों की बुराई आपसे कर रहा है तो मुमकिन है कि आपके पीठ के पीछे आपकी भी बुराई आपके दुश्मनों से करता होगा। पलभर को तो आपको अच्छा लगता है कि सामने वाला आपके दुश्मनों की बुराई आपके सामने कर रहा है। लेकिन वक्त रहते आपको पता चल जाएगा कि वो इंसान आपकी भी बुराई दूसरों से करता है।

राज़ खोलने वालों पर कभी न करें भरोसा
सोसाइटी में बहुत से ऐसे लोग हैं जो दूसरे के राज़ को अपने सीने दफ्न करके रखते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं कि उन्हें अगर किसी का राज़ पता चल जाए तो बस उस बात को ले उड़ते हैं। इतना ही नहीं गली, मोहल्ले, सोसाइटी, गांव, शहर सब जगह वो राज़ बयान करने लगते हैं।

दूसरे का राज़ आपको भी बताने आएंगे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब यह इंसान दूसरे का राज़ आपको बता रहा है तो कल को इस इंसान को आपका राज़ मालूम होगा तो यह उसका भी ऐसे ही ढिंढोरा पिटेगा। ऐसे लोग किसी के सगे नहीं होते पलक झपकते ही धोखा दे देते हैं।

Back to top button