दिलजीत दोसांझ की लंबे समय से अटकी पड़ी फिल्म जल्द होगी रिलीज!

दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपनी बहुचर्चित फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया है। जसवंत सिंह खालड़ा की बायोपिक को लेकर उन्होंने बताया है कि यह फिल्म कब रिलीज होगी।

दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘पंजाब 95’ काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म अपने कंटेंट की वजह से लंबे समय से अटकी पड़ी है। हालांकि, अब लग रहा है कि यह फिल्म जल्द रिलीज हो सकती है। हाल ही में दिलजीत ने अपनी इस फिल्म को लेकर एक अहम जानकारी साझा की।

दिलजीत ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, बहुप्रतीक्षित फिल्म फरवरी में रिलीज हो रही है। इस हम अपने एलबम की रिलीज को स्थगित कर रहे हैं। दिलजीत ने अपने इंस्टा स्टोरी पर फिल्म के नाम का जिक्र नहीं किया, लेकिन साझा की गई तस्वीरों से फैंस यह अंदाजा लगा रहे हैं कि वह अपनी फिल्म ‘पंजाब 95’ की बात करें रहे हैं। अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर दिलजीत ने कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “मैं अंधकार को चुनौती दे रहा हूं।”

लोग दे रहे प्रतिक्रियाएं
उनकी इस पोस्ट पर अब लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। एक यूजर ने लिखा, “मुझे खुशी है कि दुनिया इस फिल्म को देख सकेगी और जसवंत सिंह खालड़ा के बारे में जान सकेगी।” एक अन्य ने लिखा, “इस तरह के किरदार केवल दिलजीत ही निभा सकते हैं।” इसके अलावा और भी बहुत से यूजर्स ने फिल्म के जल्द रिलीज होने की खबर जानकर अपनी खुशी व्यक्त की।

जसवंत सिंह खालड़ा पर आधारित है फिल्म
दिलजीत दोसांझ की फिल्म पंजाब 95 लंबे समय से विवादों में है। फिल्म का निर्देशन हनी त्रेहान ने किया है। यह मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा की जीवन पर आधारित बायोपिक है। इसका निर्माण रॉनी स्क्रूवाला ने किया है। निर्माताओं ने फिल्म का नाम पहले ‘घल्लूघारा’ रखा था, लेकिन बाद में इसे पंजाब 95 कर दिया गया। हालांकि, सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं से इस फिल्म के नाम को भी बदलने की बात कही थी।

सेंसर बोर्ड ने कही थी 20 कट लगाने की बात
कहानी काफी ज्यादा संवेदनशील मुद्दे पर है। इस वजह से सेंसर बोर्ड इस फिल्म को लेकर फूंक-फूंककर कदम रख रही थी। पहले इस फिल्म पर 85 कट लगाने की बात कही गई थी, लेकिन रिवाइज कमेटी में जाने के बाद इस पर 120 कट लगाने की बात कही गई थी। हालांकि, फिल्म पर कितनी कैंची चली है, इसकी आधिकारिक जानकारी आनी बाकी है।

Back to top button