ट्रक चलाते वक्त गुटखा खाने लगा चालक, अनियंत्रित हुई गाड़ी तो बाइक सवार को रौंदा

बिहार: फकीरना वार्ड 11 निवासी बिंदेश्वरी राम बाइक से जा रहा था। इसी दौरान करजाइन डाकघर के समीप भीमनगर की ओर से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी। घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

सुपौल के करजाईन बाजार स्थित डाकघर के समीप शुक्रवार की शाम एक ट्रक ने मोतीपुर पंचायत के फकीरना वार्ड 11 निवासी विंदेश्वरी मेहता (50 वर्ष) को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वही घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार गया। ट्रक करजाइन बाजार निवासी मालिक रामदेव मेहता के घर के पास खड़ी कर चालक भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। जानकारी अनुसार, भीमनगर की तरफ से आ रही ट्रक ने डाकघर के पास फकीरना की तरफ से पल्सर बाइक पर आ रहे विंदेश्वरी मेहता को रौंद दिया। घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शी दुकानदारों ने बताया कि घटना ट्रक चालक की लापरवाही का नतीजा है। चालक बीच बाजार में हाई स्पीड में ट्रक चला कर गुटखा खा रहा था, जिसकी वजह से हादसा हुआ। वहीं हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। इधर, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जा में ले लिया। वहीं घटना के बाद आक्रोशित परिजन व लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया एवं नारेबाजी करने लगे। विरोध प्रदर्शन करीब तीन घंटे तक चला।

जहां प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने एवं दोषी चालक को गिरफ्तार कर इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे मृतक की पत्नी नीतू देवी, 18 वर्षीय पुत्र लोमश कुमार और 17 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी का रो रो कर बुरा हाल था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार व एसडीपीओ सुरेंद्र मंडल के आश्वासन पर जाम खुलवाया गया। इस दौरान करीब तीन घंटे तक एनएच 106 पर वाहनों का परिचालन ठप रहा। जाम के कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

स्थानीय लोग बोले: बाजार में वाहनों की रफ्तार पर लगे अंकुश
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक परिवार में एकलौता कमाउ सदस्य था। वह करजाईन बाजार में ही दवा की दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि बाजार में पोलटेक्निक कॉलेज के पास से लेकर करजाईन मिडिल स्कूल तक बेरिकेट लगाई जाए। ताकि, बाजार क्षेत्र में वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाई जा सके। वहीं परिजनों ने बताया कि विंदेश्वरी मेहता अपने घर से बाजार किसी काम से आ रहे थे। इसी वीरपुर की ओर से आ रही खाली ट्रक ने उन्हें रौंदा दिया। जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच में जुटी
इस बाबत वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शाम करीब 04 बजे हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था। लोगों को समझा-बुझा कर हंगामा शांत कराया गया है। परिजनों को भी उचित सहायता का आश्वासन दिया गया है। पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वही करजाइन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। ट्रक को जब्त कर थाना में लगा दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button