महाकाल लोक के विस्तार के लिए उज्जैन में चल रहा बुलडोजर, 257 मकान तोड़े जाएंगे

महाकाल लोक विस्तारीकरण को लेकर शहर में सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू हुई। जिला प्रशासन ने तकिया मस्जिद और आसपास के क्षेत्र में आने वाले करीब 257 मकानों को हटाना शुरू कर दिया है। अब यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर के 500 मीटर क्षेत्र में आने वाले 257 मकानों को हटाने की कार्रवाई शनिवार से शुरू हो गई। आज सुबह 6 जेसीबी, 6 पोकलेन और अतिक्रमण रिमूवल गैंग के कर्मचारियों के साथ पुलिस और प्रशासन की टीम तकिया मस्जिद क्षेत्र में मकानों को तोड़ने के लिए पहुंचे है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

दरअसल, महाकाल लोक विस्तारीकरण को लेकर शहर में सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू हुई। जिला प्रशासन ने तकिया मस्जिद और आसपास के क्षेत्र में आने वाले करीब 257 मकानों को हटाना शुरू कर दिया है। इन्हें हटाने के लिए पहले ही ही मकान मालिकों को नोटिस दिए जा चुके थे। साथ ही, यहां के कई लोगों को मुआवजे की राशि भी दी जा चुकी है। इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मकान खाली करने के लिए मुनादी भी करवाई जा रही थी, जिसके बाद कार्रवाई की शुरुआत हो गई।

सात मकानों का मामला कोर्ट में विचाराधीन
जानकारी के अनुसार तकिया मस्जिद के आसपास के 257 मकानों को हटाया जाना है। इनमें से करीब 7 मकानों का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में प्रशासन इन इन्हें छोड़कर बाकी मकानों का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है।

66 करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा
तकिया मस्जिद के आसपास रहने वाले लोगों को मकान खाली करने के लिए लगभग 32 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है। बाकी को मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है। शनिवार से शुरू हुई कार्रवाई लगातार चलेगी, जिसमें धीरे-धीरे सारे मकान इस स्थान से हटाए जाएंगे।

200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया, “अधिग्रहण के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कानून-व्यवस्था और विरोध की स्थिति न बने, इसीलिए यहां पर 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं।”

महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण का कार्य होगा
एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि महाकाल लोक के अंतर्गत आने वाले शक्तिपथ में भू-अर्जन का आदेश पारित किया गया है। इस स्थान पर महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण का कार्य होगा। वर्तमान में 250 सुरक्षा बल, 10 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस का बल इस स्थान पर तैनात है।

सवा दो हेक्टेयर भूमि पर विस्तारीकरण योजना
एसडीएम राधेश्याम लक्ष्मीनारायण गर्ग ने बताया कि यह पूरा मामला महाकाल लोक के अंतर्गत आता है, जिसमें सवा दो हेक्टेयर भूमि पर जून 2024 में भू-अर्जन का अवॉर्ड पारित हो चुका है। यह अवॉर्ड लगभग 66 करोड़ रुपये का है। संपत्ति और जमीन मिलाकर कुल राशि 68 करोड़ रुपये हो गई है।

अब तक 32 से 34 करोड़ रुपये रहवासियों को मुआवजे के रूप में दिए जा चुके हैं। इस क्षेत्र में 257 मकानों को हटाने की कार्रवाई होगी, जिसमें 7 रहवासियों का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, जबकि 20 रहवासियों ने अभी मुआवजा नहीं लिया है। पहले इन मकानों को हटाया जाएगा, उसके बाद इस क्षेत्र में स्थित तकिया मस्जिद को भी सौहार्दपूर्ण तरीके से हटाया जाएगा।

Back to top button