हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, पूर्व सीएम खट्टर ने दिया बड़ा तोहफा!

करनाल: केंद्रीय उर्जा-शहरी नियोजन मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को करनाल पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत जिले के लोगों को 59 करोड़ रुपए की 3 बड़ी परियोजनाओं का तोहफा दिया। इसमें सेक्टर- 32 में बनाए गए इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर- 9 में क्रिकेट ग्राउंड और शक्ति कालोनी में बनाए गए महिला आश्रम का उद्घाटन शामिल है। वहीं पूर्व सीएम ने खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है।

खिलाड़ियों को दिया बड़ा तोहफा
बता दें कि मनोहर लाल खट्टर ने सेक्टर-9 में क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन किया।इस पर 1.75 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च हुई है। इस ग्राउंड में क्रिकेट पिच के साथ महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग- अलग रेस्ट रूम, वॉशरूम, बाउंड्री वॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। खट्टर ने शक्ति कॉलोनी में नवनिर्मित महिला आश्रम की बिल्डिंग का उद्घाटन किया।

Back to top button