कोहरे में धीमी हुई ट्रेनों की रफ्तार: सचखंड और पटना कोटा 10:30 घंटे देरी से पहुंची
कोहरे की वजह से ट्रेनों की चाल बिगड़ गई है। सचखंड और पटना कोटा 10:30 घंटे देरी से आगरा पहुंचीं। इसके साथ ही राजधानी, शताब्दी, वंदेभारत भी दो से तीन घंटे लेट आईं।
कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को 32 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से पहुंचीं। यात्रियों को सर्दी में ट्रेनों से लेकर प्लेटफार्म तक इंतजार करना पड़ रहा है। सचखंड एक्सप्रेस लगातार लेट चल रही है। शुक्रवार को भी साढ़े दस घंटे की देरी से आगरा पहुंची।
आगरा आने वाली ट्रेनों में पटना कोटा 10:45 घंटे, गोवा एक्सप्रेस सवा दो घंटे, निजामुद्दीन राजधानी 2:52 घंटे, संपर्क क्रांति सुपरफास्ट 3:35 घंटे, तेलंगाना 1:50 घंटे, भोपाल एक्सप्रेस 2:30 घंटे, पंजाब मेल 3:38 घंटे, उत्कल एक्सप्रेस 3:08 घंटे, केरला एक्सप्रेस 2:42 घंटे, मुंबई राजधानी 2:55 घंटे की देरी से आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचीं।
राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों से आने वाले पर्यटकों का शेड्यूल भी प्रभावित हो गया। दिल्ली से आए टूर एजेंसी के विकास कुमार ने कहा कि राजधानी जैसी ट्रेनें भी कोहरे से प्रभावित हो रही हैं। निजामुद्दीन वंदेभारत 2:20 घंटे, शताब्दी 2:43 घंटे, अवध एक्सप्रेस 6 घंटे, मरुधर एक्सप्रेस 3 घंटे, झेलम तीन घंटे, श्रीधाम तीन घंटे, डाउन की सचखंड आठ घंटे, दक्षिण एक्सप्रेस ढाई घंटे, सुशासन एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से पहुंचीं। इसी तरह 30 से ज्यादा ट्रेनें अपने तय समय से एक से चार घंटे तक लेट रहीं।