टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका

सैनिक स्कूल बीजापुर में टीचिंग और नॉन-टीचिंग विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है और आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। नॉन-टीचिंग पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह आपके लिए शानदार अवसर है। सैनिक स्कूल बीजापुर में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसमें वार्ड बॉय, पीईएम/पीटीआई, नर्सिंग सिस्टर, काउंसलर, टीजीटी, पीजीटी, म्यूजिक टीचर और अन्य पद शामिल हैं।

इस भर्ती का विज्ञापन रोजगार समाचार में (14-20 दिसंबर 2024) में प्रकाशित किया गया है। जिसके 21 दिनों तक अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में ऑफलाइन आवेदन मांगे गए है। यह वैकेंसी कॉन्ट्रैक्चुअल बेस पर निकाली गई है। इन पदों पर अभ्यर्थियों की सैलरी उनके अनुभव और योग्यता पर आधारित होगी।

Sainik School Bijapur Vacancy 2025: वैकेंसी डिटेल्स

नीचे दी गई टेबल में पदों की जानकारी और रिक्तियों की संख्या देख सकते हैं:

Sainik School Teacher Eligibility: योग्यता
टीचिंग पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन या बैचलर डिग्री और बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को सीबीएससी सीटीईटी परीक्षा या एसटीईटी परीक्षा में भी पास होना चाहिए। वहीं नॉन टीचिंग पदों के लिए 10वीं पास से लेकर नर्सिंग डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं।

आयु-सीमा
सैनिक स्कूल बीजापुर की नॉन टीचिंग वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 50 वर्ष होनी चाहिए। वहीं टीचिंग पद, टीजीटी और पीजीटी के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है। दोनों की पदों पर ऊपरी आयुसीमा की गणना 1 अप्रैल 2025 के आधार पर की जाएगी।

कैसे करें आवेदन
आवेदन पत्र उम्मीदवारों को सैनिक स्कूल के निर्धारित पते पर ऑफलाइन जमा करना होगा। “पता है- प्रिंसिपल सैनिक स्कूल बीजापुर- 586108, (कर्नाटक)।” आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये डिमांड ड्राफ्ट के जरिए भुगतान करना होगा।

इस भर्ती में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा/प्रैक्टिकल टेस्ट/इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी सैनिक स्कूल बीजापुर की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Back to top button