जानिए कौन हैं लेबनान के नए राष्ट्रपति

औन ने देश में जारी आर्थिक और राजनीतिक संकटों को दूर करने की कसम खाते हुए लेबनान के लिए एक नए युग की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने राज्य के अधिकार के तहत “हथियारों पर एकाधिकार” करने की एक दुर्लभ प्रतिज्ञा भी की

लेबनान की संसद ने गुरुवार को सेना प्रमुख जोसेफ औन को देश का नया राष्ट्रपति नियुक्त किया। इसी के साथ लंबे समय से जारी राजनीतिक गतिरोध और राष्ट्रपति पद की रिक्तता का भी अंत हुआ। दो दौर की वोटिंग के बाद औन को राष्ट्रपति चुना गया। अमेरिका और सऊदी अरब द्वारा समर्थन जुटाने के बाद और दो दौर की वोटिंग के बाद औन को राष्ट्रपति चन लिया गया। दोनों ही देशों के औन के साथ संबंध अच्छे हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने सेना प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया और नागरिक पोशाक में शपथ लेने के लिए संसद भवन पहुंचे।

औन ने की नए युग की शुरुआत
औन ने देश में जारी आर्थिक और राजनीतिक संकटों को दूर करने की कसम खाते हुए लेबनान के लिए एक नए युग की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने राज्य के अधिकार के तहत “हथियारों पर एकाधिकार” करने की एक दुर्लभ प्रतिज्ञा भी की, जिससे ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह को निरस्त्र करने के उनके इरादे का संकेत मिला, जिसका लेबनान में महत्वपूर्ण सैन्य प्रभाव है।

गौरतलब है कि हिज्बुल्ला पश्चिम एशिया का सबसे बड़ा हथियारबंद समूह था और इसका कई देशों में अच्छा-खासा प्रभाव था। हालांकि, इस्राइल से हालिया संघर्ष के चलते हिज्बुल्ला को भारी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही सीरिया में संगठन के सहयोगी बशर अल-असद के भागने के बाद से लेबनान में इस संगठन से ताकत छीने जाने की बात जारी है। लेबनानी सेना सीधे तौर पर इस्राइल के साथ युद्ध में शामिल नहीं हैं। उन्होंने युद्धविराम की शर्तों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

औन ने कहा, “लेबनानी राज्य। मैं दोहराता हूं, लेबनानी राज्य। अब इस्राइल के कब्जे से छुटकारा पा लेगा। मेरे युग में लेबनान को इस्राइल के कब्जे से छुटकारा पाने के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने में सक्षम बनाने के लिए हमारी रक्षात्मक रणनीति की चर्चा शामिल होगी।”

बता दें कि लेबनान में अक्तूबर 2022 से ही राष्ट्रपति का पद खाली था। दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति माइकल औन का कार्यकाल समाप्त हो चुका था। इसके बाद पिछले दो साल में नए राष्ट्रपति के चुनाव के प्रयास 12 बार विफल रहे। दूसरे दौर के मतदान में औन को 128 में 99 वोट मिले।

Back to top button