Amazon ने लॉन्च किया Echo Spot स्मार्ट क्लॉक, डिस्प्ले हो सकेगा कस्टमाइज
अमेजन ने इंडिया में Echo Spot के लॉन्च के साथ अपने प्रोडक्ट रेंज को एक्सपैंड किया है, जो कस्टमाइजेबल डिस्प्ले, वाइब्रेंट साउंड और स्मार्ट होम केपेबिलिटीज के साथ एक एलेक्सा-इनेबल्ड स्मार्ट अलार्म क्लॉक है। नया Echo Spot कलरफुल डिस्प्ले, कस्टमाइजेबल क्लॉक फेसेस और नए अलार्म साउंड्स ऑफर करता है। इसका कॉम्पैक्ट डिस्प्ले टाइम, वेदर और सॉन्ग टाइटल्स को एक नज़र में देखना आसान बनाता है।
Amazon Echo Spot की प्राइस एंड अवेलेबिलिटी
Amazon Echo Spot ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन्स में अवेलेबल है। कस्टमर्स Echo Spot को इंट्रोडक्टरी प्राइस 6,449 रुपये में खरीद सकते हैं। ऑफर खत्म होने के बाद, डिवाइस 8,999 रुपये में अवेलेबल होगा। डिवाइस को Amazon.in, ब्लिंकिट, और क्रोमा के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।
Amazon Echo Spot के फीचर्स
Amazon Echo Spot एक स्लीक नया स्मार्ट अलार्म क्लॉक है। इस डिवाइस में 2.83-इंच का टच-स्क्रीन डिस्प्ले है। कस्टमर्स डिस्प्ले के लिए छह अलग-अलग कलर थीम्स में से चुन सकते हैं। ये ऑप्शन्स- ऑरेंज, वायलेट, मैजेंटा, लाइम, टील और ब्लू हैं। साथ ही यूजर्स कई तरह के क्लॉक फेसेस के साथ कलर्स को मिक्स एंड मैच कर सकते हैं।
कस्टमर्स कस्टम अलार्म सेट करके अपने पसंदीदा म्यूजिक या सॉन्ग्स के साथ उठ सकते हैं। उदाहरण के लिए, यूजर्स को बस इतना कहना होगा ‘एलेक्सा, सेट अ वीकडे अलार्म फॉर 7am विथ डिवोशनल सॉन्ग्स।’ साथ ही इस डिवाइस में चार नए अलार्म साउंड्स- ऑरोरा, डेब्रेक, एंडेवर और फ्लटर को भी शामिल किया गया है।
स्मार्ट क्लॉक 1.73-इंच के फ्रंट-फायरिंग स्पीकर के साथ आता है जो क्लियर वोकल्स और डीप बेस डिलीवर करता है। यूजर्स एलेक्सा से अमेजन म्यूजिक, ऐपल म्यूजिक, स्पॉटिफाई और जियोसावन जैसे प्रोवाइडर्स से म्यूजिक, पॉडकास्ट और ऑडियोबुक्स प्ले करने के लिए कह सकते हैं (सब्सक्रिप्शन की जरूरत हो सकती है)। Echo Spot को कंपेटिबल स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स से भी कनेक्ट किया जा सकता है और एलेक्सा रूटीन्स सेट अप करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है ताकि सिंगल वॉयस कमांड के साथ डेली टास्क को ऑटोमेट करने में मदद मिल सके।
कस्टमर्स एलेक्सा से दूसरे एलेक्सा-इनेबल्ड डिवाइसेज पर लव्ड वन्स को ऑडियो कॉल्स करने, हाउसहोल्ड अनाउंसमेंट करने, या घर में दूसरे एलेक्सा-इनेबल्ड डिवाइसेज पर ऑडिबली ड्रॉप इन करने के लिए भी कह सकते हैं। डिवाइस प्राइवेसी कंट्रोल्स की कई लेयर्स के साथ बनाया गया है, जिसमें माइक्रोफ़ोन ऑन/ऑफ बटन और वॉयस रिकॉर्डिंग्स को देखने और डिलीट करने की क्षमता शामिल है।