Oneplus 13 vs IQOO 13: किस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में तगड़े फीचर्स

 OnePlus 13 और iQOO 13 दोनों ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं। वनप्लस ने हाल ही में अपने पावरफुल फोन को भारत में लॉन्च किया है। इसका कंपेरिजन कुछ दिन पहले आए iQOO 13 से किया जा रहा है। ये फोन टॉप-टियर परफॉरमेंस, शानदार डिस्प्ले और शानदार कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। यहां इन दोनों फोन का फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। 

डिजाइन

iQOO 13 कॉस्मेटिक बदलावों के साथ iQOO 12 जैसा ही दिखता है। रियर कैमरा मॉड्यूल अब एक कस्टमाइजेबल एनर्जी हेलो एलईडी के साथ आता है। वहीं OnePlus 13 एक रिफ्रेशिंग लुक के साथ आता है। इसमें रियर पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। जिसमें चार सेंसर हैं। किनारे और स्क्रीन अब घुमावदार होने के बजाय सपाट हैं। नया वेरिएंट थोड़ा स्लिम है और इसमें लेदर या ग्लास फिनिश मौजूद है।

डिस्प्ले
OnePlus 13 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली 6.82 इंच QHD+ डिस्प्ले दी गई है। इसकी ब्राइटनेस 4500 निट्स की है। दूसरी तरफ आईकू का फोन 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.82 इंच 2K BOE Q10 8T LTPO OLED डिस्प्ले से लैस है।

iQOO 13 vs OnePlus 13: प्रोसेसर और ओएस
दोनों फ्लैगशिप क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस हैं। इनमें एंड्रॉइड 15 ओएस दिया गया है। आईकू के फोन को 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिले हुए हैं।

OnePlus 13 vs Iqoo 13 बैटरी
iQOO 13 में 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की बैटरी दी गई है। दूसरी तरफ वनप्लस का फोन भी 6000 mAh बैटरी से लैस है। लेकिन इसमें केवल 100W का सपोर्ट मिलता है, लेकिन इसे 50W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिला हुआ है।

कैमरा सेटअप
ऑप्टिक्स की बात करें तो iQOO 13 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का टेलीफोटो लेंस और OIS के साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर शामिल है। OnePlus 13 में OnePlus 12 का 50MP का LYT-808 मेन कैमरा है, लेकिन टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड लेंस को 50MP में अपग्रेड किया गया है।

OnePlus 13 vs IQOO 13: प्राइस
OnePlus 13
12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है।
16GB/512GB वेरिएंट के लिए 76,999 रुपये देने होंगे।
24GB/1TB स्टोरेज मॉडल 89,999 रुपये में लॉन्च हुआ है।

IQOO 13
iQOO 13 दो वेरिएंट में आता है, जो कि 12GB+256GB और 16GB+512GB है। स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, टॉप वेरिएंट 59,999 रुपये में आता है।

Back to top button