शराब पीकर रोजाना देता था गालियां, इसलिए कुल्हाड़ी से वार कर की थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

सागर जिले के बांदरी में पांच जनवरी को हुई हत्या का पुलिस ने अब महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। हत्या के आरोपी को पड़कर उसे न्यायालय में पेश किया है।

जानकारी के अनुसार, बीते पांच जनवरी को बांदरी निवासी प्रकाश आदिवासी उम्र 50 साल की खेत पर जाते समय अज्ञात हमलावर ने कुल्हाड़ी मार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। इस अंधे हत्याकांड के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो पूछताछ में पता चला कि बांदरी निवासी आरोपी मुनई पिता हल्कू आदिवासी वारदात के बाद से ही घर से फरार है। पुलिस ने जब आरोपी की लोकेशन निकालकर आरोपी को पुलिस ने बीती रात कुवायला रोड स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया और उससे जब घटना के बारे में पूछा तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी ने बताया कि प्रकाश आदिवासी उसके घर के सामने से रोज शराब पीकर निकलता था और उसे गंदी-गंदी गालियां देता था और वारदात वाली रात भी वह इसके घर के सामने से निकला तथा गलियां देने लगा, जब उसे गलियां देने से रोका तो वह फिर से गालियां देने लगा। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और आरोपी मुनई ने कुल्हाड़ी से उसके गले और सिर पर वार कर दिया, जिससे प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसे न्यायालय में पेश किया है, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

Back to top button