फरीदकोट में मुठभेड़: पुलिस ने दविंदर बंबीहा गैंग के दो गुर्गों को धरा

फरीदकोट पुलिस ने बंबीहा गैंग के ए श्रेणी के गैंगस्टर हरसिमरनजीत उर्फ सिम्मा के दो साथियों को गांव बीड़ सिखां वाला के पास में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। यह दोनों पुलिस को पिछले साल सितंबर में माह में दर्ज संगठित अपराध के एक मामले में वांछित थे और क्षेत्र में लोगों को डरा धमकाकर रंगदारी वसूलने के कार्य मे लिप्त थे।

इस मामले में एसएसपी फरीदकोट डाॅ.प्रज्ञा जैन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बंबीहा गैंग के नामी गैंगस्टर हरसिमरनजीत उर्फ सिम्मा बहबल, जिस पर लगभग 26 मामले दर्ज हैं, के साथी फरीदकोट इलाके में घूम रहे हैं। सूचना के बाद सीआईए जैतो व थाना जैतो की टीम ने बीड़ सिखां वाला के नाका लगाकर फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार इन आरोपियों को रोकना चाहा तो उन्होंने पुलिस की सरकारी गाड़ी पर तीन गोलियां चलाकर मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस के जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपी घायल हो गए जिन्हें मेडिकल अस्पताल ले जाया गया।

आरोपियों की पहचान सुखजीत सिंह उर्फ सुख रोमाना उर्फ काला निवासी रोमाना अलबेल सिंह और हरमनदीप सिंह उर्फ रूसा निवासी बहबल कलां के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्तौल .315 बोर और एक पिस्तौल .32 बोर और 06 कारतूस बरामद किए हैं। इसके साथ ही उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी, जिसमें वे यात्रा कर रहे थे, को जब्त कर लिया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार ये आरोपी थाना बाजाखाना में दर्ज एक मामले में वांछित थे और इनमें से एक आरोपी पर हिमाचल प्रदेश में भी केस दर्ज है।

Back to top button