कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले राजनाथ सिंह, NDA कैंडिडेट का नहीं किया खुलासा…
राष्ट्रपति उम्मीदवार को सर्वदलीय सहमित बनाने के मद्देनजर आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वैंकेया नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मुलाकात का ब्योरा देते हुए कहा, बीजेपी नेताओं ने एनडीए उम्मीदवार के नाम का खुलासा नहीं किया। कांग्रेस नेता ने बताया कि बीजेपी ने कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम मांगा है।
आपको बता दें कि बीजेपी और विपक्ष ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए वरिष्ठ नेताओं की तीन सदस्यीय समिति बनाई है, जो विभिन्न दलों के नेताओं से बात करेगी। इस टीम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू शामिल हैं।
चंद्रबाबू नायडू देंगे PM मोदी के उम्मीदवार को समर्थन, शरद पवार से नहीं मिला आश्वासन
वेंकैया नायडू ने गुरुवार को विपक्ष के नेता एवं राकांपा प्रमुख शरद पवार तथा यूपीए गठबंधन के घटक तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बातचीत की। चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वह राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णय का समर्थन करेंगे। वहीं पवार ने कोई आश्वासन नहीं दिया और कहा कि वह कुछ दिनों में राजधानी आएंगे और इस बारे में और बातचीत करेंगे।
यह भी पढ़ें: भारत में स्थानीय खेलों को मिलेगी प्राथमिकता : पीएम मोदी
कांग्रेस, वाम, राकांपा सहित नौ विपक्षी दलों के एक समूह यह कह चुका है कि वह अपना रूख तभी स्पष्ट करेंगे जब बीजेपी नीत एनडीए राष्ट्रपति उम्मीदवार का खुलासा कर देगा। इस समूह में सपा, बसपा, जदयू एवं राजद शामिल हैं