बुधवार के दिन पूजा के समय करें 5 उपाय, खुल जाएगा किस्मत का पिटारा

बुधवार का दिन भगवान गणेश को प्रिय है। इस दिन भगवान गणेश की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। भगवान गणेश की पूजा करने से बुध देव प्रसन्न होते हैं। बुध देव की कृपा बरसने से कारोबार में मनमुताबिक सफलता मिलती है। साथ ही आय और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है। ज्योतिष आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए भगवान गणेश की पूजा करने की सलाह देते हैं।

ज्योतिष शास्त्र में बुधवार के दिन विशेष उपाय भी किये जाते हैं। इन उपायों को करने से किस्मत का सितारा भी बुलंद हो जाता है। साथ ही धन की परेशानी दूर होती है। अगर आप भी करियर और कारोबार में तरक्की पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन भक्ति भाव से भगवान गणेश की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय ये उपाय (Budhwar Ke Upay) अवश्य करें।

बुधवार के उपाय
अगर आप पैसों की तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद भक्ति भाव से भगवान गणेश पूजा करें। साथ ही पूजा के समय गन्ने के रस से भगवान गणेश का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से भगवान गणेश शीघ्र प्रसन्न होते हैं।
अगर आप भगवान गणेश को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन पूजा के समय शमी के पत्ते और पान के पत्ते अर्पित करें। इस समय “वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥” मंत्र का पाठ करें।
वास्तु दोष से निजात पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद विधि विधान से भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी अर्पित करें। इसके बाद बांसुरी को उत्तर दिशा में स्थित कमरे में रख दें। इस उपाय को करने से वास्तु दोष दूर होता है।
अगर आप आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन भक्ति भाव से भगवान गणेश की पूजा करें। इस समय भगवान गणेश को दूर्वा और मोदक अर्पित करें। इस उपाय को करने से धन संबंधी परेशानी दूर होती है।
अगर आप कारोबार में तरक्की पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन पूजा के समय भगवान गणेश को 11 या 21 दूर्वा अर्पित करें। दूर्वा अर्पित करते समय भगवान गणेश की स्तुति अवशय ही करें। इस उपाय को करने बिजनेस में सफलता मिलती है।
भगवान गणेश की कृपा के भागी बनने के लिए बुधवार के दिन पूजा के बाद मकई, गेहूं, बाजरा, चावल, हरी सब्जी, हरे रंग के फल आदि चीजों का दान करें। इस उपाय को करने से बुध देव की कृपा बरसती है।
अगर आप बुध देव की कृपा पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन पूजा के समय गाय के कच्चे दूध में दूर्वा मिलाकर भगवान गणेश का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है।

Back to top button