लड़की को बेटी मानती है ये गौ माता, गोद में यूं सोती है लाडली

हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है. इसलिए गाय की पूजा भी की जाती है. साथ ही साथ गो दान की भी परंपरा रही है. ऐसा माना जाता है कि गाय को दान करने से पुण्य मिलता है. इतना ही नहीं, कहीं बाहर जाने पर लोगों को गाय की आशीर्वाद लेने की भी लोग सलाह देते हैं. लेकिन आज हम आपको एक गाय और लड़की के अनोखे रिश्ते से जुड़ा ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो आपका दिल जीत लेगा. इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि मानो गौमाता इस लड़की को अपना बेटी मानती हैं. उसे अपने गोद में सुलाती हैं. लड़की जैसे ही अपना सिर गौमाता के आगे रखती है, तुरंत वो अपना पैर बढ़ा देती हैं, ताकि लड़की अपना सिर रख सके.

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sunehrigaay नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस अकाउंट को जब हमने चेक किया तो पाया कि इसमें इस गाय के ही वीडियो हैं. यानी यह अकाउंट पूरी तरह से सुनहरी गौमाता के लिए बना है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाय चटाई पर बैठी हुई है. उसने अपने पैरों को मोड़ रखा है. तभी लड़की गौ माता के सिर के नीचे अपना सिर रखकर लेटने लग जाती है. गाय तुरंत अपना एक पैर आगे बढ़ा देती है, ताकि लड़की उस पैर पर अपना सिर रख सके. इसके बाद गाय चुगाली करने लग जाती है, जबकि लड़की बेखौफ होकर लेटी रहती है. गाय कई बार लड़की के चेहरे को भी देखती है. ऐसा लगता है मानो उसका अपना बच्चा उसके पास लेटा हुआ हो.

वैसे आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर इस गाय के अकाउंट को 2 लाख 96 हजार लोग फॉलो करते हैं, वहीं यूट्यूब पर 15 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इसके अलावा फेसबुक पर भी लगभग 10 लाख लोग गाय के अकाउंट को फॉलो करते हैं. सोशल मीडिया पर गाय और लड़की के अनोखे रिश्ते का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 5 करोड़ 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 52 लाख लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, जबकि 3 लाख 61 हजार से ज्यादा बार इसे शेयर किया गया है. इसके अलावा लगभग 42 हजार लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है. मोहन चंद्र ने लिखा है कि मां तो बस मां होती है. बबिता ने लिखा है कि इंसानों से ज्यादा प्यार और इमानदारी इन बेजुबानों में है.

Back to top button