Laapataa Ladies: फूल कुमारी के एक सीन ने Kiran Rao को कर दिया था इमोशनल
किरण राव (Kiran Rao) की निर्देशित फिल्म लापता लेडीज की चर्चा बीते दिनों से काफी ज्यादा चल रही है। दो महिलाओं के ट्रेन में बदल जाने की स्टोरी को मूवी में बेहतरीन ढंग से दिखाया गया, जिसे लोगों ने पसंद भी किया। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म को ऑस्कर 2025 के लिए भेजा गया था। हालांकि, बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में लापता लेडीज अपनी जगह नहीं बना पाई।
इस फिल्म में फूल कुमारी का किरदार एक्ट्रेस नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) ने अदा किया है। इस किरदार को निभाते हुए उन्होंने मासूमियत से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक्टिंग के जरिए उन्होंने अपनी खास पहचान कायम की है। हाल ही में नितांशी गोयल ने लापता लेडीज फिल्म के एक सीन का किस्सा सुनाया है, जिसने सभी को इमोशनल कर दिया था।
लापता लेडीज के इस सीन में हुआ था बदलाव
फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने किरण राव निर्देशित फिल्म का एक रोचक किस्सा याद किया। उन्होंने बताया कि फिल्म का एक महत्वपूर्ण सीन पूरी तरह से बदला गया था, जो स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था। यह सीन रेलवे स्टेशन के सार्वजनिक शौचालय में फूल कुमारी के रोने का था।
नितांशी ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने खुद किरण राव को रेलवे स्टेशन के टॉयलेट में रोने वाले सीन का सुझाव दिया था। एक्ट्रेस का कहना है कि फूल कुमारी के किरदार को कमजोर पड़ता हुआ दिखाने के लिए ऐसा जरूरी था। मशहूर डायरेक्टर किरण ने भी उन्हें ऐसा करने से नहीं रोका और सीन बेहतरीन ढंग से शूट किया गया।
फिल्म की पूरी टीम इमोशनल हो गई थी
नितांशी ने फूल कुमारी के रोने वाले सीन को इमोशनल तरीके से परफॉर्म किया। उन्होंने जानकारी दी कि इस सीन के शूट होने के बाद फिल्म की पूरी टीम इमोशनल हो गई थीं। सेट पर मौजूद ज्यादातर लोग तालियां बजाते हुए रो पड़े थे। आमतौर पर ऐसा उस स्थिति में होता है, जब पर्दे पर दिखाए गए सीन से दर्शक भावनात्मक तौर पर जुड़ जाते हैं।
नितांशी गोयल इन सीरीज और शो में कर चुकी हैं काम
सिल्वर स्क्रीन पर शुरुआत करने से पहले नितांशी गोयल कई टीवी शोज और सीरीज में काम कर चुकी हैं। इनके जरिए उन्होंने लोगों के बीच पहचान भी हासिल की, लेकिन फूल कुमारी के किरदार से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। एक्ट्रेस के पॉपुलर प्रोजेक्ट में थपकी प्यार की, पेशवा बाजीराव और इनसाइड एज 2 का नाम शामिल है।