दूल्हे ने किया शाहरुख खान के गाने पर डांस, हाथों में लिया गुलदस्ता
शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन हीरो और हिरोइन से कम नहीं होते हैं. शादी में आए लोग भी उन्हें वैसे ही इज्जत और सम्मान देते हैं. अगर दोनों किसी फिल्मी गाने पर परफॉर्म कर लें, तब तो फिर उन्हें पक्का ही अभिनेता-अभिनेत्री मान लिया जाता है. हाल ही में एक दूल्हे ने इसी तरह महफिल लूट ली और उसे लोग शाहरुख खान मानने लगे. वो इसलिए क्योंकि शख्स ने शाहरुख (Groom dance on Shahrukh Khan song) के ही एक गाने पर गजब परफॉर्मेंस दी. पर उसके बाद उसने हाथों में गुलदस्ता लिया और दुल्हन की ओर बढ़ने के बाद उसे न देकर फूल उसने दूसरी औरतों को बांट दिए.
इंस्टाग्राम अकाउंट @shaavir6 पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक दूल्हा, शादी के हॉल में डांस करता नजर आ रहा है. चारों ओर मेहमान जमा हैं. शख्स शाहरुख खान के गाने, ‘वो लड़की जो सबसे अलग है’, पर डांस कर रहा है. उसके साथ कई अन्य औरतें भी नाच रही हैं. शाहरुख का ये गाना बहुत फेमस है, पिछले दिनों जब दुआ लिपा भारत आई थीं, तो उन्होंने अपने एक गाने को इसी सॉन्ग के साथ मैशअप में गाया था, जो लोगों को बहुत पसंद आया था. ये गाना ‘बादशाह’ फिल्म से है.
दूल्हे ने किया गजब डांस
लड़का डांस करने के बाद एक गुलदस्ता लेता है और दुल्हन की ओर बढ़ता है. ऐसा लगता है कि वो उसे ही गुलदस्ता देने जा रहा है, पर वो उसके पीछे बैठी महिलाओं को गुलदस्ता पकड़ा देता है, जो शायद उसके परिवार की ही महिलाएं हैं. वो लोग भी उसे प्यार करने लगती हैं. उसके बाद शख्स दोबारा पीछे लौटता है और एक दूसरा गुलदस्ता लाकर दुल्हन को देता है और उसका हाथ चूम लेता है.