रोड पर सेट कर दिया कैमरा, फिर ट्रैफिक के बीच ही नाचने लगा शख्स, रील बनाकर हो रहा था खुश

आजकल लोगों के सिर पर रील बनाने का ऐसा खुमार चढ़ा है कि वो आगे-पीछे कुछ नहीं देखते, बस मौका पाते ही रील बनाने लगते हैं. सबसे ज्यादा तो बुरा हाल उन लोगों का है जो रील पर डांस करने लगते हैं. अब तो इन लोगों ने सड़कों को भी नहीं छोड़ा है. आपने ऐसे कई वीडियोज देखे होंगे, जिसमें लोग रोड पर रील (Man making reel on road) बनाते हुए वीडियोज पोस्ट करते हैं. हाल ही में एक शख्स ने भी ऐसा ही किया. इस आदमी ने रोड पर अपने मोबाइल को कैमरे के तौर पर सेट किया और फिर नाचने लगा. रील बनाकर उसे काफी खुशी हो रही थी, पर तभी वहां पुलिस आ गई!

ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh पर अक्सर लड़ाई-झगड़े से जुड़े वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक आदमी रोड पर रील बना रहा है. वीडियो को काफी दूर से किसी ने रिकॉर्ड किया है. आप देख सकते हैं कि शख्स ने एक स्टैंड पर अपने फोन को लगाकर रख दिया और खुद भीड़भाड़ वाली रोड पर जाकर डांस करने लगा.

रोड पर रील बनाने लगा शख्स
वो रोड पर इधर से उधर डांस कर रहा था, और पीछे काफी ट्रैफिक भी चला जा रहा था. शख्स को अपनी जान की परवाह थी और न ही बाकी लोगों की. जब नाच-नाचकर उसका मन भर गया और रील बन गई, तो वो खुशी-खुशी अपने स्टैंड को बंद करने लगा. पर तभी वहां एक पुलिस की गाड़ी आ गई. उसके बाद क्या हुआ, ये तो नहीं पता, मगर देखकर यही लग रहा है कि उसे पुलिस से जरूर डांट पड़ी होगी.

Back to top button