खेतों से बैंगन तोड़ घर आई लड़की, सीधे गई कमरे के अंदर, बाहर निकलते ही घूरने लगी मां
सर्दी का मौसम आते ही बाजार में कई तरह की सब्जियां दिखाई देने लगती है. इस मौसम में सब्जियों की पैदावार अच्छी होने की वजह से इसकी कीमतें भी कम हो जाती है. सर्दियों में अलग-अलग सब्जियों से कई तरह की डिसेज बनाई जाती है. लेकिन इन दिनों एक लड़की का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने सब्जी का अनोखा ही उपयोग कर डाला.
सर्दियों में चाव से खाई जाने वाली सब्जियों में बैंगन भी शामिल है. कोई इसकी सब्जी खाता है, कोई इसका भर्ता बना लेता है. कुछ लोग बैंगन की पकौड़ी का भी लुत्फ़ उठाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक लड़की ने इस बैंगन का सबसे अनोखा इस्तेमाल किया. इसे देखकर खुद लड़की के घरवाले भी हैरान हो गए. लड़की ने बैगन की कोई डिश बनाने की जगह, इससे कपड़े ही बना लिए.
बाथरूम में लेकर घुस गई बैंगन
वायरल वीडियो में एक युवती को अपने घर के बाथरुम से इस अनोखी ड्रेस को पहनकर बाहर निकलते देखा गया. लड़की ने बैंगन से टॉप और स्कर्ट बनाया था. इसके बाद बड़े ही स्टाइलिश तरीके से लड़की ने चलते हुए कैमरे में पोज दिया. लड़की जब पर्दा हटाकर कमरे से बाहर निकली तो पीछे से उसकी मां और बहन के एक्सप्रेशन देखने लायक थे.
मिल गई उर्फी जावेद की बहन
लड़की के वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. लोगों ने वीडियो देखने के बाद उसे उर्फी जावेद की बहन का टैग दे दिया. इतना ही नहीं, कई ने लिखा कि इसे कहते हैं बैंगन का सही पप्रयोग. लड़की के इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल देखने के आबाद पता चला कि असल में ये इसी तरह से अजीबोगरीब ड्रेसेस बनाकर पहनती है और उसके वीडियो शेयर करती है. जहां कुछ लोग इसके टैलेंट की तारीफ करते हैं, वहीं कई सीए बेवकूफी बताते भी नजर आए.