सुबह-सुबह महिला को हुई चाय की तलब, कूटकर डालने ही वाली थी अदरक
भारत के लोग चाय के शौक़ीन होते हैं. चाहे ठंड हो या गर्मी, चाहे मूड खराब हो या खुश, चाय पीने के लिए तो बस उन्हें बहाना चाहिए. जहां मौका मिलता है, भारतीय चाय पीने निकल पड़ते हैं. अगर घर से बाहर हैं तो रोड किनारे और अगर घर पर हैं तो किचन में खुद ही चाय बनाकर एन्जॉय कर लेते हैं. चाय की भी कई वेरायटी भारत में देखने को मिलती है. इसमें अदरक और इलायची वाली चाय सबसे ज्यादा पसंद की जाती है.
गर्मियों में जहां लोगों को इलायची वाली चाय पसंद आती है वहीं सर्दियों में अदरक वाली चाय के प्रेमी ज्यादा देखने को मिलते हैं. ठंडी में अदरक का सेवन स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है. अदरक वाली चाय से बॉडी को गर्माहट मिलती है, जिसे जुकाम और खांसी दूर रहते हैं. लोग चाय में अदरक को घिसकर या कूट कर डालते हैं. लेकिन हाल ही में एक महिला के साथ चाय बनाने के दौरान जो हुआ, उसे देखने के बाद आप भी सदमे में चले जायेंगे.
अदरक कूटने से पहले करें ये काम
महिला ने वीडियो में दिखाया कि कैसे अदरक वाली चाय बनाने से पहले वो बड़ी गलती करती थी. दरअसल, हममें से ज्यादातर लोग चाय में अदरक सीधे कूटकर डाल देते हैं. महिला भी ऐसा ही करती थी. लेकिन एक दिन उसने अदरक को पहले चाकू से काट दिया. ताजा दिखाई दे रहे अदरक को जैसे ही महिला ने काटा., उसे अंदर कीड़ा चलता नजर आया. ये देखकर महिला के होश उड़ गए.
लोगों को हुई हैरानी
महिला ने बताया कि अदरक बेहद फ्रेश था. साथ ही उससे किसी तरह की स्मेल भी नहीं आ रही थी. आमतौर पर वो चाय में अदरक कूटकर डालती है. लेकिन जब एक दिन उसने अदरक को काटा तो अंदर उसे कीड़ा चलता नजर आया. उसने ये मोमेंट अपने मोबाइल में कैद कर लोगों के साथ शेयर कर दिया. साथ ही सबसे अपील करते हुए कहा कि कोई और ऐसी गलती ना करें. हमेशा अदरक को काटकर ही कूटें ताकि अंदर अगर कोई कीड़ा है तो वो नजर आ जाए. वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने इसपर हैरानी जताई. कई ने लिखा कि वो भी अब तक सीधे अदरक कूटकर चाय में मिला देते थे. लेकिन अब वो ऐसा नहीं करेंगे.