गर्भवती महिला का संदिग्ध स्थिति में शव बरामद, मायके वालों ने ससुराल पर लगाया दहेज हत्या का आरोप
बेतिया के बगहा पुलिस जिले में चौतरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पतिलार गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां तीन महीने की गर्भवती महिला का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ है। मृतका की पहचान गोदावरी देवी (30) पत्नी जयलाल दास के रूप में की गई है।
मायके वालों ने ससुराल पर लगाए गंभीर आरोप
मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ससुराल वाले लंबे समय से दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे। मृतका के भाई मंटु दास ने बताया कि उनकी बहन को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने बाइक न मिलने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
घटना स्थल पर अफरातफरी, ससुराल वाले फरार
घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले चौतरवा थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि गोदावरी का शव घर के अंदर जमीन पर पड़ा हुआ है और ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो चुके हैं।
चोरी-छिपे अंतिम संस्कार का प्रयास
चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि ससुराल वाले चोरी-छिपे तरीके से गोदावरी का अंतिम संस्कार करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने समय पर पहुंचकर इस प्रयास को विफल कर दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
दहेज उत्पीड़न का मामला?
मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बहन को ससुराल में दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। मृतका के भाई प्रेम दास ने बताया कि गोदावरी की शादी 2014 में जयलाल दास से हुई थी। ससुराल वाले उसकी दूसरी बहन को शादी में बाइक दिए जाने के बाद गोदावरी पर भी बाइक लाने का दबाव बना रहे थे।
परिवार में पसरा मातम
गोदावरी देवी के दो बच्चे हैं, एक सात साल की बेटी और पांच साल का बेटा। उनकी मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर, थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी। अभी तक मृतका के परिवार ने पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू करेगी।