छिंदवाड़ा: मवेशी चरा रहे किसान पर बाघ ने किया हमला, हालत गंभीर

छिंदवाड़ा के उमरिया इसरा वन क्षेत्र में मवेशी चरा रहे 60 वर्षीय किसान गन्नू ऊइके पर बाघ ने हमला कर दिया। इस हमले में किसान के सीने और हाथ पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर है

छिंदवाड़ा के उमरिया इसरा वन क्षेत्र में मवेशी चरा रहे एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। घटना के बाद हड़कंप मच गया। तत्काल स्थानीय ग्रामीणों की मदद से किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। छिंदवाड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि उमरिया में रहने वाले किसान गन्नू पिता गेंदालाल ऊइके 60 साल अपने मवेशी चराने के लिए जंगल में गए हुए थे। तभी झाड़ियों में छिपे एक टाइगर ने उन पर हमला कर दिया।

हमले के बाद किसान नीचे गिर गया उनके सीने और हाथ में गंभीर चोट आई हैं। बाघ के हमला करते ही वहां पर मौजूद मवेशी मौके से भागने लगे। बाघ भी उनके पीछे दौड़ गया। इसके चलते इन्होंने शोर मचाया तब कहीं जाकर अपनी जान बचा पाए। फिलहाल किसान को आईसीयू छिंदवाड़ा में भर्ती कराया गया है।

लंबे समय से बनी हुई थी मूवमेंट
वन अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यहां पर बाघ की मूवमेंट बनी हुई थी, जिसके कारण यहां पर मुनादी कराकर अलर्ट भी जारी किया गया था। हालांकि यह हमला बन परिक्षेत्र के अंदर किया गया है। ऐसे में वन विभाग की टीम ने यहां पिंजरा लगा दिया है और अब उसकी सर्चिंग में जुट गई है कि आखिरकार बाघ कहां है।

Back to top button