कानपुर: बढ़े गृहकर व नामांतरण शुल्क के विरोध में लिखी टी-शर्ट पहन पहुंचे पार्षद
पार्षद ने कहा जब हमें अपनी बात कहने का मौका ही नहीं मिल रहा, तो सदन में बैठने का क्या फायदा। इसके बाद वे भी उठकर चले गए। मामले में महापौर ने कहा कि गृहकर का मामला कोर्ट में विचाराधीन है, कोर्ट का जो आदेश होगा, उसी पर अमल करेंगे।
कानपुर नगर निगम सदन की कार्रवाई गुरुवार सुबह शुरू हुई, तो भाजपा पार्षद ने विरोध जताया। पार्षद पवन गुप्ता बढ़े गृहकर व नामांतरण शुल्क के खिलाफ मांगें लिखी टीशर्ट पहनकर खड़े हो गए। महापौर प्रमिला पांडेय ने जब उन्हें शांत होकर बैठने के लिए कहा तो वह सदन से चले गए।
पार्षद की टीशर्ट पर कानपुर नगर निगम होश में आओ, कानपुर की जनता को नामांतरण नामक अवैध वसूली से मुक्त कराया जाए, दो साल का बढ़ा हुआ गृहकर वापस लिया जाए, गृहकर के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाए लिखा था।
महापौर ने कार्रवाई की चेतावनी दी
पार्षद पवन ने विरोध जताते हुए कहा कि इन मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस पर महापौर ने उन्हें बैठने और शांत रहने को कहा। इसके बाद भी पार्षद नहीं माने तो महापौर ने उन्हें कार्रवाई की चेतावनी दी। इस पर पवन सदन से निकलकर चले गए।
गृहकर का मामला कोर्ट में विचाराधीन है
इसी तरह निर्दलीय पार्षद अरविंद यादव बोलने के लिए उठे तो महापौर ने उन्हें भी मना कर दिया। पार्षद ने कहा जब हमें अपनी बात कहने का मौका ही नहीं मिल रहा, तो सदन में बैठने का क्या फायदा। इसके बाद वे भी उठकर चले गए। मामले में महापौर ने कहा कि गृहकर का मामला कोर्ट में विचाराधीन है, कोर्ट का जो आदेश होगा, उसी पर अमल करेंगे।