आइवरी रंग की साड़ी में अप्सरा से कम नहीं दिख रहीं थी पीवी सिंधु
बैडमिंटन प्लेयर PV Sindhu ने 24 दिसंबर को Venketa Dutta 24 से शादी की। अपनी शादी (PV Sindhu Wedding) के लिए उन्होंने मशहूर डिजाइनर्स की डिजाइन की हुई साड़ियां और लहंगा पहना। सोशल मीडिया पर तेजी से इनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। आइए देखते हैं पीवी सिंधु की शादी की कुछ तस्वीरें (PV Sindhu Wedding Pictures)और उनका वेडिंग लुक कैसे रहा।
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता 24 दिसंबर को पारंपरिक रिवाज से शादी के बंधन में बंधे। पीवी सिंधु ने शादी की पहली ऑफिशियल तस्वीरें (PV Sindhu Wedding Photos) अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर कीं, जिन्हें देखकर उनके फैन्स काफी खुश हुए और उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी। शादी की रस्मों के लिए, स्पोर्ट्स स्टार ने फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी, मनीष मल्होत्रा और पापा डोंट प्रीच की डिजाइन की हुई साड़ियां और लहंगे चुनें, जिनमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
साउथ इंडियन ब्राइडल लुक मे की शादी
पीवी सिंधु ने अपनी शादी के लिए ट्रडिशनल साउथ इंडियन ब्राइडल लुक चुना। अपनी वेडिंग सेरिमनी के लिए आइवरी रंग की साड़ी पहनी। इस साड़ी पर काफी बारीक जरी का काम हुआ था, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा था। इतना ही नहीं, इसके साथ इन्होंने बेहद खूबसूरत एमारेल्ड जूलरी और डायमंड की नथ पहनी, जो इनके वेडिंग लुक को कंप्लीट कर रहे थे। उनका मेकअप भी काफी सिंपल था, जो उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था। उन्होंने कोल्ह वाला आईमेक और ब्राउन लिप्स्टिक लगाकर अपने मेकअप को सॉफ्ट ब्राउन टच दिया।
लाल कांजीवरम साड़ी में लग रहीं थी अप्सरा
शादी की दूसरी रस्म के लिए पीवी सिंधु ने लाल रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी। इसके साथ पीवी सिंधु ने साउथ इंडियन स्टाइल जूलरी पहनीं। इस लुक में वे बेहद हसीन नजर आ रही थीं। शेयर की गई तस्वीरों में कपल काफी खुश नजर आ रहा है और दोनों एक दूसरे के साथ पोज करते हुए भी नजर आए। इसके अलावा, पीवी सिंधु ने सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ लाल रंग का लहंगा भी पहना, जो देखने में बेहद खूबसूरत था। इसके साथ भी इन्होंने सॉफ्ट ब्राउन मेकअप लुक चुना था।
वेडिंग फोटोज से सेट किया कपल्स गोल
पीवी सिंधु के सभी लुक्स को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए वेंकट दत्ता ने भी आइवरी रंग की शेरवानी चुनी। इसके साथ लेयर्ड नेकलेस और पगड़ी उनके लुक को एकदम परफेक्ट बना रहा था।
तस्वीरों में कपल ने काफी रोमांटिक पोज किए। कुछ तस्वीरें इनकी शादी की रस्मों की थी, को कुछ तस्वीरों में वे एक-दूसरे के साथ बेहद खुश और हंसते हुए नजर आए। एक तस्वीर में उन दोनों ने एक साथ हाथों में हाथ डालकर भी पोज किया। इन तस्वीर को देखकर आप भी कहेंगे ये दोनों मेड फॉर ईच अदर ही हैं।