भद्रवाह बनेगा मिनी कश्मीर, पांच पर्यटन स्थलों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा विकसित

भद्रवाह के पांच प्रमुख पर्यटन स्थलों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में पर्यटन और साहसिक खेलों को नई पहचान मिलेगी।

अपने मनमोहक परिदृश्य और बर्फ से ढके पहाड़ों। फूलों की घाटियों व प्राचीन नाग संस्कृति एवं अनूठी हस्तकला और साहसिक खेलों को समेटे भद्रवाह का काया कल्प होगा। भद्रवाह के पांच पर्यटन स्थलों को गुलदांडा, जाई, पादरी, सेज और छत्रगला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाएगा। इन पांचों स्थलों पर मौजूदा समय में 7.5 लाख पर्यटक पहुंचे हैं।

भद्रवाह जम्मू-कश्मीर के उन चार स्थलों में भी शामिल है जिन्हें सरकार ने विश्व बैंक की वित्तीय और तकनीकी मदद से विश्व स्तरीय पर्यटक बुनियादी ढांचे के साथ विकसित करने के लिए चुना है।भद्रवाह विकास प्राधिकरण के सीईओ बालकृष्ण ने बताया कि सितंबर में विश्व बैंक के प्रतिनिधिमंडल के क्षेत्र का दौरा करने के बाद इन स्थलों को चुना गया है।

भद्रवाह में पर्यटन के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इस परियोजना को विश्व बैंक, जम्मू-कश्मीर सरकार और केंद्र के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में विकसित किया जा रहा है। आने वाले दिनों में उद्योग, खासकर साहसिक और सांस्कृतिक पर्यटन फल-फूलने वाला है। भद्रवाह में एडवेंचर टूर के आयोजक विकास शर्मा का कहना है कि हम भद्रवाह के पर्यटन उद्योग में बड़े उछाल की उम्मीद है। इससे निश्चित रूप से हमारी अनूठी नाग संस्कृति, साहसिक खेल और सदियों पुरानी हस्तकला को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी। घाटी के हर व्यक्ति के लिए फायदेमंद साबित होगी।

टिस्का चोपड़ा को भाया कश्मीरकश्मीर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फबारी हो रही है। जिसका देशभर से लुत्फ उठाने वाले पहुंच रहे हैं। इस सूची में बालीवुड के कलाकार भी शामिल है। अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा इन दिनों कश्मीर में है। टिस्का ने अपने इंस्टाग्राम पर कश्मीर के पहलगाम का वीडियो साझा किया। वीडियो के साथ लिखे नोट में टिस्का ने कश्मीर की जमकर तारीफ की है।

Back to top button