राजस्थान: जाते-जाते कंपकंपाएगा दिसंबर, आखिरी 5 दिनों में बारिश
राजस्थान में बीते 48 घंटों के दौरान कई जिलों में मावठ की बारिश हुई है। मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किए हैं, उनके अनुसार दिसंबर आखिरी के 5 दिनों में प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि के साथ कोहरा बढ़ेगा और तापमान में तेज गिरावट आएगी।
प्रदेश में कल से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। यह पिछले वाले से ज्यादा प्रभावशाली होगा। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि इस पश्चिमी विक्षोभ का सर्वाधिक प्रभाव 27 दिसंबर को देखने को मिलेगा।
इस दिन प्रदेश में कई जगह बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इसके बाद 28 को कोटा व भरतपुर संभाग में बारिश हो सकती है व 29 दिसंबर से प्रदेश में सर्दी का प्रभाव बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर से प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। कोहरा छाया रहेगा तथा तापमान में गिरावट आएगी।
प्रदेश में दो दिन पहले सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर, भरतपुर, हनुमानगढ़, चुरू, धौलपुर में कहीं-कहीं मावठ दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का न्यूनतम तापमान 13 से 4 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है।
फिलहाल अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है और अगले कुछ दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। प्रदेश में आज कई स्थानों पर घना कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने कोटा, बारां, नागौर और बीकानेर सहित प्रदेश के 20 जिलों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है।
राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 20 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन यहां न्यूनतम तामपान में 4 से 5 डिग्री तक की कमी आ सकती है।