घर में कैद कर मारपीट करता था बॉयफ्रेंड, जिंदगी बना दी थी जहन्नुम, पैरों ने यूं बचा ली जान!

कुछ लोग महिलाओं को आज भी प्रताड़ित करने से बाज नहीं आते. अक्सर ऐसी खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं कि कोई पति अपनी बीवी को दहेज के लिए मारता-पीटता है, तो कभी कोई जिंदा जला देता है. इस तरह की खबरें पढ़कर मन दुखी हो जाता है. कई बार तो प्रेमी-प्रेमिका ही एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं. कभी कोई सनकी आशिक लड़की की निर्मम हत्या कर देता है, तो कभी उसे सालों तक अपने घर में कैद कर देता है. आने-जाने पर भी पाबंदी लगा देता है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में नजर आ रही लड़की के साथ उसका बॉयफ्रेंड अक्सर मारपीट करता है. उसे घर में कैद कर उसकी जिंदगी को जहन्नुम बना दिया. अकेले बाहर जाना भी मुश्किल था. वो हमेशा उसके साथ जाता था. लेकिन लड़की ने दिमाग लगाकर अपने पैर को दुकानदार को दिखाया और उसकी जान बच गई.

वायरल हो रहा यह वीडियो संभवत: महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सोशल मैसेज देने के लिए बनाया गया है. लेकिन ऐसा वाकई में हमारे समाज में होता है. वीडियो को मोहम्मद इरशाद नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर में कैद एक लड़की की जिंदगी बिल्कुल जहन्नुम बन गई है. उसका बॉयफ्रेंड उसके साथ मारपीट करता है. यहां तक की अकेले बाहर जाने पर भी पाबंदी लगी है. ऐसे में कहीं जाने के लिए उसे अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही जाना होता है. लड़की सैंडल खरीदने के लिए दुकान पर जाती है, तो उसके कंधों पर हाथ रखकर उसका बॉयफ्रेंड खड़ा रहता है. लड़की का चेहरा मारपीट की वजह से सूजा हुआ है. लेकिन लड़की को दुकान पर मदद की उम्मीद थी. उसने अपने पैरों को दुकान में काम करने वाली लड़की को दिखाया, जो उसके सैंडल नाप रही थी. लड़की को उसके पैरों पर लिखा हुआ मैसेज साफ दिखा.

मैसेज देखने के तुरंत बाद शॉप पर काम करने वाली लड़की ने दोनों को उलझाया. फिर चुपके से बदमाश के पॉकेट में एक घड़ी डाल दी. बाहर निकलते ही बीप-बीप की आवाज आई, जिसके बाद स्टाफ ने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड को भी गिरफ्तार कर लिया. इस तरह से लड़की के पैरों ने उसकी जान बचा दी और वो जहन्नुम से बाहर निकलने में सफल रही. इस वीडियो को देखकर साफ-साफ लगता है कि अगर कोई मुसीबत में हो तो वो इस तरह के इशारों से भी लोगों से मदद मांग सकता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 6 करोड़ 75 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इस वीडियो को लाइक और शेयर किया है. इसके अलावा हजारों की संख्या में कमेंट्स आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए प्रणीत ने लिखा है कि वीडियो देखकर तो मुझे रोना आ गया. एक ने लिखा है कि वाकई में जहन्नुम में फंसी थी, लेकिन दिमाग से बाहर आ गई. हमें आप पर गर्व है. ज्यादातर लोगों ने इस अंदाज को सराहा है.

Back to top button